Advertisment

CG news: अज्ञात बीमारी से अब तक 40 लोगों की मौत

बीजापुर। प्रदेश के बीजापुर और नारायणपुर जिले में इन दिनों एक अज्ञात बीमारी के चलते ग्रामीण परेशान हैं। बताया जा रहा है कि बीते पांच महीने में 40 लोगों की जान इस बीमारी ने ले ली है। CG news: So far 40 people have died due to unknown disease

author-image
Bansal News
CG news: अज्ञात बीमारी से अब तक 40 लोगों की मौत

बीजापुर। प्रदेश के बीजापुर और नारायणपुर जिले में इन दिनों एक अज्ञात बीमारी के चलते ग्रामीण परेशान हैं। बताया जा रहा है कि बीते पांच महीने में 40 लोगों की जान इस बीमारी ने ले ली है। लोगों की मौत से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। वहीं यहां स्वास्थ्य सुविधाएं न होने के चलते यहां के लोग झाड़ फूंक के भरोसे ही हैं।

Advertisment

बच्चे-बुजुर्ग सभी चपेट में

यहां के स्थानीय निवासियों के कहना है कि चाहे महिला हो या पुरुष या फिर बच्चे सभी लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। जिन लोगों की अभी तबीयत खराब है तो उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। बताया गया कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है बल्कि वर्षों से यहां स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक मर्रामेटा, पेंटा, पीडियाकोट, बड़े पल्ली, रेकावाया में अब तक ग्रामीण इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।

कलेक्टर ने भेजी टीम

वहीं इस मामले में बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा का कहना है कि बीमारी के चलते ग्रामीणों की मौत की सूचना मिली है। टीम का गठन कर गांव भेजा जा रहा है। जांच की जाएगी और ग्रामीणों के इलाज दिलवाया जाएगा। वहीं इस बीमरी चलते सोशल मीडिया पर लोग इन ग्रामीणों की मदद के लिए भी गुहार लगा रहे हैं।

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज death मौत Breaking News रायपुर न्यूज़ today news latest news bijapur news illness बीमारी bijapur collector rajendra katara death due to disease death of unknown ill people narayanpur news नारायणपुर न्यूज बीजापुर न्यूज बीमारी से मौत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें