CG News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, बलरामपुर, सूरजपुर और जशपुर जिले यानी सरगुजा संभाग के लगभग सभी 6 जिलों के धान खरीदी और उपार्जन केंद्रों में कई हजार मीट्रिक टन धान खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है।
धीमी रफ्तार से हो रहा उठाव
कस्टम मिलिंग के लिए धान खरीदी और उपार्जन केंद्रों में किसानों से खरीदे गए धान का उठाव काफी धीमी रफ्तार से हो रहा है, जिससे खुले आसमान के नीचे पड़े कई हजार मीट्रिक टन धान में नमी आ रही है। मौसम खराब होने से धान भीगने की आशंका बनी हुई है।
कैमरे के सामने धान खरीदी केंद्रों के समिति प्रबंधक खुद मान रहें है कि धान का उठाव काफी धीमी रफ्तार से हो रहा है। वहीं धान के उठाव नहीं होने से समितियों में इतना धान जमा हो गया है कि उसे बारिश और नमी से बचाने के लिए कोई पर्याप्त व्यवस्था उनके पास नहीं है।
अधिकारियों ने की बात
अधिकारियों ने इस संबंध में बातचीत करनी चाही लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस संबंध में कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बच रहे थे। फिलहाल समिति प्रबंधको की मानें तो खुले आसमान के नीचे रखें धान का उठाव जल्दी नहीं हुआ तो बारिश होने पर सड़ने की संभावना बन सकती है। फिलहाल प्रशासन कस्टम मिलिंग के लिए धान के उठाव में तेजी लाने के लिए क्या कुछ पहल कर पाती है ये तो वक़्त ही बताएगा।