Advertisment

CG NEWS: नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार

author-image
Bansal News
CG NEWS: नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों का आंतक थम नहीं रहा है। सोमवार को यहां सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों हुंगा करटाम ,आयता माड़वी और पोज्जा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक रविवार को कुआकोंडा थाने से पुलिस दल को बड़ेगुडरा और ऐटेपाल गांव की ओर रवाना किया गया था। जब दल ऐटेपाल गांव के करीब जंगल में था तब वहां से तीन संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे। जिसके बाद पुलिस दल ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस दल ने जब उनसे पूछताछ की तब उन्होंने अपना नाम हुंगा करटाम, आयता माड़वी और पोज्जा उर्फ लाठी करटाम बताया। वहीं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ सड़क खोदकर मार्ग अवरुद्ध करने, हत्या के मामले में शामिल होने तथा नक्सली बैनर पोस्टर लगाने के आरोप हैं।

Advertisment

इससे पहले नक्सलियों ने किया था आईईडी ब्लास्ट
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब पुलिस ने किसी नक्सली को गिरफ्तार किया हो,इससे पहले भी नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के आतंक देखे गए हैं। हालही में दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) किया था। इस ब्लास्ट की चपेट में 12 आम नागरिक आ गए थे, वहीं ब्लास्ट में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें 1 की मौत हो गई। यह ब्लास्ट नारायणपुर से बोलेरो में दंतेवाड़ा आते वक्त घोटीया चौक के पास हुआ था। दरअसल कुछ ग्रामीण बोलेरो गाड़ी में सवार होकर नारायणपुर से दंतेवाड़ा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सुबह 7.30 बजे के आस- स वाहन जब घोटिया गांव के पास पहुंचा तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) विस्फोट कर दिया। इस घटना में वाहन को नुकसान पहुंचा और दो ग्रामीण घायल हो गए। इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी सुरक्षा बलों के साथ घटना स्थल पहुंची और घायल ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाया गया।

chhattisgarh news hindi news Breaking News madhya pradesh Chhattisgarh News in Hindi Pradesh Breaking Hindi latest news in hindi news in hindi madhya pradesh in hindi Channel MP Hindi MP Breaking mp hindi news Headlines mp Hindi MP mp politics News In Hindi Today News Today Hindi Live Hindi News live madhya pradesh Madhya Pradesh Madhya MP Live news News Hindi Madhya news hindi MP News in Hindi MP Samachar in Hindi news live MP News Madhya Pradesh Pradesh News in Hindi Today MP Breaking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें