रायपुर। प्रदेश में खराब सड़कों को लेकर घमासान मचा हुआ है। जहां सीएम भूपेश बघेल समीक्षा कर अधिकारियों से कार्य मे तेजी लाने की बात कह रहे हैं तो वहीं बीजेपी इस मुद्दे को भुनाने में लगी हुई है। शनिवार को छत्तीसगढ़ के सीएम ने सड़क निर्माण में लगी एजेंसियों की समीक्षा बैठक। उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायजा। सीएम बघेल ने अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने, कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समय पर पूरा करने के दिए निर्देश दिए। यह बैठक निवास कार्यालय में हुई। यहां उपस्थित अधिकारियों को कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
यह रहे मौजूद
बैठक में गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., ऊर्जा विभाग के सचिव अंकित आनंद, सी.जी.आर.आई.डी.सी.एल के प्रबंध संचालक सारांश मित्तर सहित अन्य अधिकारीउपस्थित थे।
बीजेपी ने खोला मोर्चा
वहीं खराब सड़कों को लेकर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। सोशल नेटवर्किंग साइट पर बीजेपी ने खराब सड़कों की तस्वीर वाला पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा। यह ट्वीट पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज सड़कों की यह दशा है कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ छोड़कर देश में सभी जगह पदयात्रा कर रहे हैं। भूपेश बघेल डाँट-मुलाकात के लिए हेलीकॉप्टर पर निर्भर हैं। झूठ के आकाश में उड़ने वाली है ये सरकार याद रखे कि जनता इन गड्ढों वाली सड़क पर हिसाब मांगने के लिए खड़ी है।
प्रदेश में आज सड़कों की यह दशा है कि @RahulGandhi छ:ग छोड़कर देश में सभी जगह पदयात्रा कर रहे है, @bhupeshbaghel डाँट-मुलाकात के लिए हेलीकॉप्टर पर निर्भर है।
झूठ के आकाश में उड़ने वाली है ये सरकार याद रखे कि जनता इन गड्ढों वाली सड़क पर हिसाब मांगने के लिए खड़ी है। #लबरा_के_डबरा pic.twitter.com/QgfItbApkq
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 23, 2022