रायपुर। नारायणा अस्पताल में भर्ती कोटा विधायक रेणु जोगी का हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। अब उनकी स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है। उन्हें अत्यधिक कमजोरी डिहाइड्रेशन और भ्रांति की स्थिति अवस्था थी, जिसके चलते उन्हें नारायणा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
धरने में बैठे बीजेपी कार्यकर्ता
रायपुर। बीजेपी कार्यकर्ता थाने में धरने में बैठ गए। गोढ़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट पर FIR दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। मंदिर हसौद थाने में नारेबाजी करते रहे। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विजय शर्मा इस दौरान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Worst Foods For Bone: हड्डियों से कैल्शियम चूसने वाले 8 फूड्स, खतरनाक हो सकता है इनका सेवन
बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
रायपुर। बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। मंदिर हसौद इलाके के गोढ़ी में यह झड़प हुई। गोठान की फोटो खींचने को लेकर विवाद हुआ। अरुण साव उसी गोठान में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन झड़प होने के बाद यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया। यहां अरुण साव के गौठान निरक्षण करने पहुंचे थे।
इधर, कांग्रेस के परफार्मेंस पर CM का बयान
रायपुर। कांग्रेस सरकार के परफार्मेंस को लेकर सीजी CM भूपेश बघेल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 2018 में हमें 68 सीटें मिलीं आज हमारे 71 विधायक हैं। हर जगह युवा नारे लगा रहे हैं अबकी बार 75 पार। हमें जनादेश का सम्मान करना होगा। 75 प्लस का लक्ष्य लेकर हम चल रहे हैं।
चावल घोटाले को लेकर CM का बयान
रायपुर। कथित चावल घोटाले के मुद्दा इन दिनों सीजी में चल रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के पास षड्यंत्र के अलावा कुछ नहीं बचा। रमन सिंह की सरकार में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ। चुनाव के बाद 12 से 15 लाख राशन कार्ड काटा गया। भाजपा शासन में बलौदाबाजार में चावल घोटाला हुआ और रमन सिंह ने कोई कार्रवाई नहीं की।
यह भी पढ़ें- DK Shivakumar Statement: 135 सीटें दी हैं मुझे और क्या गिफ्ट चाहिए होगा? जाने ऐसा क्यों बोले डीके शिवकुमार
शराब से मौत पर गरमाई सियासत
रायपुर। शराब पीने से हुई 3 लोगों की मौत के मामले में सियासत गरमा गई है। परिवार से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जांजगीर चांपा पहुंचे। उन्होंने कहा कि घटना काफी दर्दनाक है, हमने जांच की मांग की है। मौत की जिम्मेदार सरकार है। यहां बता दें कि इन लोगों की मौत की वजह नकली शराब को बताया जा रहा है।
75 प्लस वाले बयान पर बीजेपी पलटवार
रायपुर। बीजेपी प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने सीएम भूपेश बघेल के 75 प्लस वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को असलियत मालूम है। मैं ये कहना चाहता हूं कि जन घोषणा पत्र के बाद क्या आपने 2 साल का बोनस दे दिया। क्या यूवाओं को भत्ता दे दिया। सरकार ये सारी बाते भूल जाए। बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार छग में बनाएगी।
सीएम का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम
भाटापारा। सीजी सीएम भूपेश बघेल कडार पहुंचकर भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। रीपा के जरिए संचालित कार्यों निरीक्षण किया। संसदीय सचिव शकुंतला साहू ,खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन इस दौरान मौजूद रहे। सिंगारपुर स्थित प्रशिद्ध मावली माता के दर्शन के बाद सीएम ने भाटापारा विधानसभा अंतर्गत 128 करोड़ 54 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।
यह भी पढ़ें- MP सरकार देखेगी “द केरला स्टोरी”, सीएम शिवराज सिंह के साथ फिल्म देखेने पहुंचेंगे सभी मंत्री
बीजेपी के आरोपों पर सुशील आनंद का बयान
रायपुर। संचार प्रमुख सुशील आनंद ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है। कहा कि गोढ़ी गांव की जनता ने बीजेपी को जवाब दिया है। गोढ़ी के गौठान में चारा पानी की पर्याप्त व्यवस्था है। बीजेपी नेताओं को सांसदों के गोद लिए गांव में जाना चाहिए। पीएम ने जिस गांव को गोद लिया वहां जाना चाहिए। बीजेपी नेताओं के जाने का खर्च उठाने हम तैयार हैं।
नंदकुमार साय का बयान
रायपुर। नंदकुमार साय ने ओम माथुर के दौरे को लेकर बयान दिया। कहा कि बीजेपी को छग में जिस रूप में होना चाहिए वह नहीं है। बीजेपी क्या करेगी उसके कार्यकर्ता और नेता बताएंगे। जैसे सक्रियता विपक्ष की होनी चाहिए वह नहीं है। यहां बीजेपी की स्थिति पहले जैसे नहीं दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें- International Family Day 2023: क्यों मनाया जाता है विश्व परिवार दिवस? हर इंसान के लिए परिवार की अहमियत खास