बीजापुर: अतिक्रमण पर सियासत
बीजापुर। CG News: जिला मुख्यालय स्थित चट्टान पारा में निस्तारी राजस्व भूमि पर अतिक्रमण की लागतार मिल रही शिकायतों के बाद आज राजस्व अमला करवाई को पहुंचा तो कब्जाधरी विरोध पर उतारू हो गए। भारी विरोध को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया।
इस बीच भरी बरसात में करवाई को लेकर रजनीतिक विरोध भी देखने को मिला। आम आदमी पार्टी, भाजपा के अलावा युवा आयोग के पूर्व सदस्यभी मौके पर पहुंच गए। अपने-अपने तर्क देते हुए नेताओं ने अतिक्रमण को गलत ठहराया, लेकिन भरी बरसात और जरूरतमंदों को चिन्हांकित किए बगैर अकासमात कार्रवाई को सत्तादल के विधायक के इशारे पर बताया। बाद में कार्रवाई से गुस्साए लोग एकजुट होकर पैदल चलकर कलेक्ट्रोरेट पहुंचे।
गौरेला पेंड्रा मरवाही: शेड का छज्जा गिरने से बड़ा हादसा
गौरेला पेंड्रा मरवाही। पेंड्रा साप्ताहिक बाजार शेड का छज्जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। यहां अस्थाई आवास बनाकर रह रहे परिवार के एक 6 वर्षीय बालक श्लोक चौधरी की मौत हो गई। पिछले कई महीनों से परिवार शेड का आवासीय उपयोग कर रहा था। प्रधानमंत्री आवास का पैसा नहीं आने से चलते परिवार यहां रह रहा था। गुरुवार सुबह यह हादसा हो गया।
जशपुर: हाथी के हमले में किसान और उसके मवेशी की मौत
जशपुर। हाथी के हमले में किसान और उसके मवेशी की मौत हो गई। बीमार पशु को चारा देने के लिए किसान खेत में गया था, तभी बगीचा वन परिक्षेत्र के जुरगुम में 3 हाथियों के दल ने किसान और मवेशियों पर हमला कर दिया।
पखांजूर: जांच में कथित झोलझाल
पखांजूर। जांच अधिकारी की जांच में कथित झोलझाल का मामला सामने आया है। यहां तालाब निर्माण के नाम पर दर्जनों कीमती पेड़ों पर बुलडोजर चलाया गया है। जांच अधिकारी कार्य स्थल पर गए बिना ही आनन-फानन जांच कर लीपापोती करने में लगे हुए हैं। बांदे वन परिक्षेत्र पूर्व रेंज उलिया के जंगल का यह मामला है।
पेण्ड्रा: दीवार गिरने से 10 साल की बच्ची की चुनाव
पेण्ड्रा। कच्ची दीवाल गिरने से 10 साल की बच्ची की चपेट में आने से मौत हो गई। रामगढ़ की रहने वाली 10 साल की बच्ची अपनी नानी के घर में रहने के लिए नवगांव में आई थी। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है। यह घटना पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के नवागांव की है।
महासमुंद: थाना बागबाहरा का घेराव
महासमुंद। सर्व समाज बागबाहरा ने थाना बागबाहरा का घेराव किया। सर्व समाज का आरोप है कि एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा इस क्षेत्र की लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का काम किया जा रहा है। इस दौरान प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया।
गौरेला पेंड्रा मरवाही: हाईटेंशन टावर पर चढ़ी युवती
गौरेला पेंड्रा मरवाही। एक युवती पेंड्रा के कोडगार गांव में हाईटेंशन टावर पर चढ़ गई। उसे बचाने और मनाने के लिए युवक भी टावर पर चढ़ गया। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। वहीं, टावर के नीचे युवती को मनाने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और पुलिस भी पहुंची।
धमतरी: अमानक खाद-बीज बिक्री पर कार्रवाई
धमतरी। अमानक खाद सहित बिना लाइसेंस कृषि दवाई बेचने वाली दुकान के लिए सील किया गया है। कृषि विभाग अधिकारी मोनेश साहू ने यहां खुद ही कार्रवाई की। जिले में अमानक खाद, बीज बिना परमिशन के केंद्रों में बेचा जा रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों पर कृषि अधिकारी ने खुद कृषि केंद्रों का निरीक्षण कर नगरी में एक दुकान को सील किया और कई दुकानों को कारण बताओ नोटिस भी तामील किया गया।
यह भी पढ़ें-
Viral News:78 साल की उम्र में बुज़ुर्ग ने लिया कक्षा 9 में दाख़िला, जानें पूरी कहानी
CG News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आ सकते हैं सरगुजा
Lok Sabha: विपक्ष के हंगामे के चलते ओम बिरला ने उठाया बड़ा कदम, जानिए क्या है मामला…
JIPMER में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 134 पद पर निकली भर्तियां, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
Chhattisgarh, chhattisgarh breaking news today, Cg breaking news today, Cg breaking news in Hindi, Raipur samachar, Chhattisgarh samachar, छत्तीसगढ़ समाचार,