रायपुर: यात्री ट्रेन की चपेट में पहले ही दिन आया युवक
रायपुर। रायपुर अंतागढ़ की ओर आ रही यात्री ट्रेन की चपेट में पहले ही दिन एक युवक आ गया। घटना कुसुमकसा के पास अरमुरकसा की बताई जा रही है। युवक की मौत हो गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि युवक ने आत्महत्या की या दुर्घटनावश ट्रेन की चपेट में आया है। बीते दिन ही प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर से और सांसद मोहन मंडावी ने अंतागढ़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
पखांजूर: हाथी के कुचलने से एक युवक की मौत
पखांजूर। हाथी के कुचलने से एक युवक की मौत हो गई। बड़ेकापसी के पास यह हादसा हुआ। बीती रात युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे ढूंढने निकले। सुबह युवक की लाश मिली। बता दें कि कापसी वन परिक्षेत्र में हाथी दो दिनों से घूम रहे हैं।
चिरमिरी: अज्ञात कारणों से दुकान में लगी आग
चिरमिरी। यहां अज्ञात कारणों से दुकान में लगी आग लग गई, जिससे लाखों रुपयों का सामान जल कर खाक हो गाया। मौके पर कोरिया चिरमिरी निगम की दमकल वाहन ने पहुंचकर आग को बुझाया। यह घटना खड़गवां इलाके की है।
भाटापारा: नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास
भाटापारा। नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास के साथ ही 2 लाख रुपए का अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। छात्रवृत्ति दिलाने का झांसा देकर सुनसान इलाके में आरोपी ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया था। विशेष न्यायधीश (पॉक्सो) किरण त्रिपाठी ने यह फैसला सुनाया।
सूरजपुर: मृतक के परिजनों से मिले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
सूरजपुर। भाजपा मंडल विश्रामपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे दो भाजपा कार्यकर्ता और बस चालक की दुर्घटना में मौत हो गई थी। मृतक परिवार से मुलाकात करने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पहुंचेंगे भी निवास उनके परिवार से मुलाकात करेंगे।
भाटापारा: ATM तोड़कर लाखों रुपए की चोरी
भाटापारा। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के ATM तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की गई। 2 दिन पूर्व ही ATM में 6 लाख रुपए डाले गए थे। हथबंद थाना से कुछ दूरी पर स्थित बैंक के ATM में आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। हथबंद थाना पुलिस जांच में जुटी है।
जशपुर: मवेशियों से भरी पिकअप ने ग्रामीण को मारी ठोकर
जशपुर। मवेशियों से भरी पिकअप ने ग्रामीण को ठोकर मार दी। हादसे में ग्रामीण की मौत हो गई। पिकअप में 10 मवेशियों को ले जाया जा रहा था। नारायणपुर थाना पुलिस ने मवेशी और पिकअप को जब्त कर लिया है।
कोरिया: कार की टक्कर से मौत
कोरिया। बीती रात एनएच-43 पर खरवत के पास अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके ही पर मौत हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया है।
गरियाबंद: टीला एनीकट में गिरी चलती कार
गरियाबंद। टीला एनीकट में एक चलती कार गिर गई। हादेस में कार चालक बाल – बाल बचा। घटना टीला एनीकट की है। हादसे के बाद प्रशासन में मचा हड़कंप है, क्योंकि एनीकट में तेज पानी बह रहा है। कार को रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है। मामला राजिम नवापारा का है।
बलरामपुर: कुएं में मिली लाश
बलरामपुर। कुएं में संदिग्ध अवस्था में मिली भृत्य की लाश से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के सिर पर टांगी से वॉर करने के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। मृतक शिक्षा विभाग में भृत्य के पद पर पदस्थ था। मौके से एक टांगी और ब्लड स्टैन भी पुलिस ने बरामद किया है। रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र के पंडरी गांव की इस घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
रायगढ़: ग्रामीण ने कर ली आत्महत्या
रायगढ़। महिला के थप्पड़ मारने से आहत ग्रामीण ने आत्महत्या कर ली। यह मामला रैरूमा चौकी अंतर्गत भालू पखना गांव का है। धरमजयगढ़ एसडीओपी ने की मामले की पुष्टि की और मौके से मिला सुसाइड नोट बरामद किया। जमीन विवाद की वजह से यह झगड़ा होना बताया जा रहा है।
दुर्ग: युवक की सहायता करना आरक्षक को पड़ा भरी
दुर्ग। कीचड़ में फिसले युवक की सहायता करना आरक्षक को भरी पड़ गया। युवक ने उसी पर ही गिराने का आरोप लगा दिया। परिवार वालों को बुलाकर आरक्षक की पिटाई कर दी। तलवार निकाल जान से मारने की धमकी भी दी। आरक्षक कुम्हारी थाने में पदस्थ है। पुलिस ने आरक्षक की पिटाई करने वाले 2 लोगों को लिया हिरासत में लिया है।
गरियाबंद: रायपुर देवभोग नेशनल हाईवे में 08 घंटे जाम
गरियाबंद। रायपुर देवभोग नेशनल हाईवे में 08 घंटे से जाम लगा रहा। बुडगेलटप्पा और इंदागांव के बीच नेशनल हाईवे मार्ग में एक गिट्टी से भरा हाईवा के फंस जाने से यह जाम लगा रहा। बीच सड़क पर हाईवा फंस जाने से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया था, जिससे दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई थी।
रायगढ़: ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत
रायगढ़। खेत जुताई कर रहे ट्रैक्टर के पलटने से किसान की मौत हो गई। यह घटना धरमजयगढ़ के सुकबासुपुर की है। मृतक का नाम सिंगल साय बैगा है। मृतक अपने ही खेत में पानी भरने पर जुताई का काम कर रहा था। धरमजयगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दुर्ग: सूना घर पाकर सोने–चांदी के जेवरात चोरी
दुर्ग। दुर्ग में परिवार शादी में गया हुआ था और चोरों ने सूना घर पाकर सोने–चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिए। चोरी लगभग 6लाख रुपए की बताई जा रही है। दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र की इस चोरी की वरदात की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
जांजगीर: आत्महत्या कर रही महिला को बचाया
जांजगीर चांपा। रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने के लिए खड़ी महिला के लिए सूचना मिलने पर पहुंची नैला पुलिस ने बचा लिया। 112 की मदद से महिला को सुरक्षित घर पहुंचाया गया। यह मामला नैला नहरिया बाबा मंदिर रेलवे ट्रैक के पास का बताया जा रहा है।
धमतरी: सूने मकान में चोरी का खुलासा
धमतरी। शहर के सूने मकान में हुई चोरी का पुलिस खुलासा किया है। जान-पहचान वाला युवक ही चोर निकला। आरोपी से 3 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। घटना में उपयोग की गई कार भी की गई जब्त की गई है। आरोपी जगदलपुर का रहने वाला है। 11, 12 जून की मध्य रात्रि शहर के शिव चौक के एक घर में उसने चोरी की थी। तब घरवाले हज के लिए नागपुर गए थे।
कवर्धा: ट्रक की चपेट में आने से मौत
कवर्धा। ट्रक की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह घटना लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम उड़िया कला गांव की बताई जा रही है। मृतक का नाम जितेंद्र पटेल बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
जशपुर: भालू ने एक ग्रामीण को किया घायल
जशपुर। गांव में भालू घुसने से ग्रामीणों में दहशत है। भालू ने एक ग्रामीण पर हमला करके घायल कर दिया। एक घर में घुसे इस भालू ने कई घंटों डेरा जमाए रखा। यह मामला दुलदुला वन परिक्षेत्र के बभनी गांव का है। वन विभाग द्वारा भालू को रेस्क्यू करने के लिए जंगल की ओर खदेड़ा गया।
यह भी पढ़ें-
Dantewada CG News: बाईक सवार युवकों को न्यूसेंस फैलाना पडा महंगा, उठक बैठक की मिली सजा
उज्जैन में रविवार 9 जुलाई को खुलेंगे स्कूल, महाकाल की सवारी को लेकर छुट्टी घोषित
CG News: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन, यह रखीं मांगें