Advertisment

CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें- फंदे पर झूल चुके युवक को बचाया

CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें- दुर्ग: फिर जीवन रक्षक बना पीसीआर 112 वाहन, भिलाई: ऑनलाइन सट्टा गेमिंग एप पर कार्रवाई...

author-image
Bansal News
CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें- फंदे पर झूल चुके युवक को बचाया

कवर्धा: कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

कवर्धा। CG News: छग के कवर्धा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। यहां एक अज्ञात कार सवार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दो बाइकों की आपस में जबरदस्त टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

Advertisment

सूरजपुर: रतनपुर में बस हादसा

सूरजपुर। पीएम नरेंद्र मोदी की रायपुर रैली में शामिल होने जा रहे विश्रामपुर के कार्यकर्ताओं की बस रतनपुर में हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए। बस का एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि सामने वाले भाग के परखच्चे उड़ गए।

सरगुजा: आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

सरगुजा। सीजी के सरगुजा में आकाशीय बिजली से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। 24 घंटे के दौरान अलग-अलग जगहों पर यह हादसा हुआ। खेत में मक्का के बीज लगाने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक 60 वर्षीय वृद्ध घर के पास आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। थाना उदयपुर के ग्राम तोलगा और केशगवा की यह घटना बताई जा रही है।

भिलाई: एक्सपायरी इंजेक्शन पर हंगामा

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में एक निजी अस्पताल में मरीज के परिजनों ने रात को जमकर हंगामा किया। यहां सुपेला प्रियदर्शनी परिसर स्थित एक अस्पताल में मरीज को एक्सपायरी इंजेक्शन लगने वाला था, लेकिन समय रहते परिजनों ने देख लिया। लेकिन इस लापरवाही के लिए मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया। करीब दो माह पहले एक्सपायार हो चुका इंजेक्शन लगाया जाने वाला था। हंगामा मचने पर सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा पहुंचे और मामला शांत कराया।

Advertisment

दुर्ग: फिर जीवन रक्षक बना पीसीआर 112 वाहन

दुर्ग। पीसीआर 112 एक बार बनी फिर जीवन रक्षक वाहन बना है। नेवई स्थित अपने घर पर फंदे पर झूल चुके एक युवक को बचा लिया गया। 112 पर तैनात आरक्षक किशन कुमार ने समय पर पहुंचकर फंदे में झूल चुके युवक अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बचाई। फिलहाल युवक की हालत स्थिर है। मामला नेवई थाना क्षेत्र अंतर्गत का है।

भिलाई: ऑनलाइन सट्टा गेमिंग एप पर कार्रवाई

भिलाई। दुर्ग पुलिस की ऑनलाइन सट्टा गेमिंग एप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। मामले में 8 आरोपियों के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से 8 मोबाइल फोन नकदी और करीब डेढ़ लाख रुपए के साथ ही करोड़ों का लेखा-जोखा बरामद किया गया है। आरोपी भिलाई भट्ठी थाने क्षेत्र में भिलाई सेक्टर वन स्टेडियम के पीछे महादेव सट्टा पैनल ऑपरेट कर रहे थे।

भिलाई: लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। छग के भिलाई में सुपेला पुलिस की सक्रियता से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। घटना के 18 घंटे के भीतर ही इन आरोपियों के लिए पकड़ लिया गया है। रात में अंधेरे का फायदा उठाकर लूट कर यह आरोपी फरार हो गए थे। चन्द्रा मौर्या टाकीज अंडर ब्रिज के पास आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। सुपेला पुलिस ने आरोपी के पास से सोने के अंगूठी, बाली, मोबाइल और मोटर सायकल जब्त की है।

Advertisment

भाटापारा: सीमेंट सयंत्र में श्रमिक की मौत

भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा में अल्ट्राटेक सीमेंट सयंत्र में कार्य के दौरान एक श्रमिक की मौत हो गई। लोहे में ग्राइंडर करते वक्त उसे करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादासा सुहेला थाना अंतर्गत नवनिर्मित अल्ट्राटेक सीमेंट सयंत्र कुकुरदी का बताया जा रहा है। मृतक श्रीकांत बिहार का रहने वाला है। हालांकि, सीमेंट सयंत्र की ओर से इस सम्बंध में अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें- 

BJP मुख्यालय में मैराथन बैठक खत्म, 2024 लोकसभा चुनाव की बनी रणनीति

Baba Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम पहुंचे टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

BCCI News: क्रिकेट से खत्म हो जाएंगे ऑलराउंडर! BCCI ने लागू किया यह अजीबोगरीब नियम

Advertisment

ISRO CHANDRAYAAN-3 : चांद पर तिरंगा लहराने की तैयारियां पूरी, इसरो नें साझा की तस्वीरें

Indian Men’s Hockey Team: क्या रहेगी भारतीय पुरूष हॉकी टीम की रणनीति, कोच क्रेग फुल्टन ने कही बात

Chhattisgarh chhattisgarh samachar raipur samachar Chhattisgarh Breaking News Today Cg breaking news in Hindi Cg breaking news today छत्तीसगढ़_समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें