Advertisment

CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें- सप्लायर और तत्कालीन डीएफओ पर एफआईआर

CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें- सप्लायर और तत्कालीन डीएफओ पर एफआईआर, जांजगीर चांपा: डीजल चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

author-image
Bansal News
CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें- सप्लायर और तत्कालीन डीएफओ पर एफआईआर

सूरजपुर: कीचड़ भरी सड़क पर प्रदर्शन

सूरजपुर। CG News: जिले के ओड़गी विकासखंड अन्तर्गत गांव भवंरखोह में कीचड़ भरी सड़क से परेशान युवाओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। गांव के मुख्य रास्ते से लेकर पंडोपारा (झगराहीपारा) तक गुस्साए युवाओं ने कीचड़ भरी सड़क पर ही धान की रोपाई कर अपना गुस्सा जाहिर किया। युवाओं का कहना है कि उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। ऐसे में मजबूरन उन्हें कीचड़ भरी सड़क पर धान की रोपाई कर अपना गुस्सा जाहिर करना पड़।

Advertisment

कवर्धा: पहली बारिश में बही स्टापडेम की पुलिया

कवर्धा। निर्माणाधीन स्टापडेम की पुलिया पहली ही बारिश में बह गया, जिसके चलते 25-30 गांवों का संपर्क टूट गया। यह पुल पौनी-पेंड्री गांव के बीच बना था। मनरेगा के तहत बने इस स्टापडेम के पानी से 100 एकड़ से अधिक फसलों के खराब होने की अशंका है।

जांजगीर-चाम्पा: लाखों रुपए के जेवरात चोरी

जांजगीर-चाम्पा। बिर्रा थाना क्षेत्र के घिवरा गांव के डोकरी दाई मंदिर में लाखों रुपए के जेवरात की चोरी हुई। मौके पर डाग स्क्वायड की टीम ने पहुंचकर जांच की। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल, चाम्पा एसडीओपी ने मुआयना किया। चोरी करते हुए एक व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस द्वारा जांच कर आसपास लोगों से पूछताछ की जा रही है। दान पेटी से लाखों रुपए सहित भगवान की सोने चांदी के जेवरात पार, नकदी चोरी हुए हैं।

बलरामपुर: सप्लायर और तत्कालीन डीएफओ पर एफआईआर

बलरामपुर। 29 लाख 10 हजार 900 रुपए गबन के मामले में सप्लायर और तत्कालीन डीएफओ लक्षमण सिंह के विरुद्ध बलरामपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। 2022 में वन विभाग द्वारा फैसिंग वायर खरीदी कथित रूप से कागजों में ही की गई थी। मामले का खुलासा आरटीआई से हुआ था।

Advertisment

पखांजूर: शव दफनाने का मामला गरमाया

पखांजूर। शव दफनाने के मामले में बिजेपी कार्यकता ने धरना दिया। निजी स्कूल के पास रात को एक धर्म परिवर्तित करने वाले व्यक्ति का शव दफनाए जाने को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 01 के पहाड़ी में शव दफनाए जाने के विरोध में स्कूल शिक्षक भी धरना स्थल पर पहुंचे।

मनेन्द्रगढ़: पुलिसकर्मी ने दिया मानवता का परिचय

मनेन्द्रगढ़। पुलिसकर्मी ने मानवता का परिचय देते हुए एक घायल बाइक सवार के लिए अस्पताल पहुंचाया। दरअसल, घायल बाइक सवार और पुलिसकर्मी की बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी। बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस जवान ने उसे अपनी बाइक से अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जशपुर: रिटायर्ड आईएएस के सूने आवास में चोरी का प्रयास

जशपुर। रिटायर्ड आईएएस एमएस पैंकरा के सूने आवास में चोरी का प्रयास किया गया। ताला तोड़कर चोरों ने घर के अंदर छानबीन की। घर में कीमती सामान नहीं होने पर चोर खाली हाथ वापस लौट गए। तपकरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। यह मामला तपकरा थाने के सिंगीबहार का बताया जा रहा है।

Advertisment

जांजगीर चांपा: डीजल चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा। बड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। बलौदा क्षेत्र में चाय दुकान और पंचर दुकानों की आड़ में यह आरोपी डीजल चोरी किया करते थे। पुलिस ने चारों के कब्जे से कुल 1190 लीटर डीजल जब्त किया है। इसकी कीमत 1 लाख 14 हजार रुपए बताई जा रही है। बलौदा पुलिस और सायबर सेल टीम कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- 

August 5: मोदी सरकार के लिए खास हैं 5 अगस्त की तारीख, सरकार ने लिए इसी दिन ऐतिहासिक फैसले

SSC Recruitment 2023: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, SSC स्टेनोग्राफर पदों पर निकली बंपर भर्तियां

Advertisment

World Archery Championships 2023: भारत की बेटियों ने रचा सुनहरा इतिहास, पहली बार जीता गोल्ड

ChatGPT ने अमरनाथ गुफा मंदिर का रहस्य पूछने पर बताई ये रोचक बातें, कितना सही कितना गलत आप भी जानें

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर दिखा टाइगर, CCTV वीडियो वायरल

Chhattisgarh, chhattisgarh breaking news today, Cg breaking news today, Cg breaking news in Hindi, Raipur samachar, Chhattisgarh samachar, छत्तीसगढ़ समाचार,

Chhattisgarh chhattisgarh samachar raipur samachar छत्तीसगढ़ समाचार Chhattisgarh Breaking News Today Cg breaking news in Hindi Cg breaking news today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें