दुर्ग: रायपुर स्टील प्लांट में बड़ा हादसा
दुर्ग। CG News: रायपुर स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। यहां प्लांट के अंदर ब्लास्ट होने से हादसे में 1 की मौत हो गई, वहीं कई कर्मचारी झुलस गए। जिस वक्त हादसा हुए उस वक्त यहां लोहे को पिघलाने का काम चल रहा था और 100 से ज्यादा मजदूर मौके पर मौजूद थे। प्लांट ब्लास्ट का करण अब तक अज्ञात बताया जा रहा है। रसमढ़ा के रायपुर स्टील प्लांट में हुए इस हादसे में हुए घायलों का इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में जारी है।
पखांजूर: लोगों ने धरना किया खत्म
पखांजूर। शव दफनाने को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन को SDM के आश्वासन के बाद खत्म कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने सड़क को खाली कर दिया है। धर्म परिवर्तित व्यक्ति के शव को दफनाए जाने पर यहां बीते दो दिनों लगातार धरना दिया जा रहा था।
कोण्डागांव: जिला अस्पताल में अंधेरा पसरा गया
कोण्डागांव। बिलजी गुल होने से जिला अस्पताल में अंधेरा पसर गया। यहां टॉर्च व मोबाइल की रोशनी से मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मरीज व मरीज के परिजन परेशान हो रहे हैं। जिला अस्पताल स्टाफ का कहना है कि जेनरेटर में कुछ खराबी के चलते वह चालू नहीं हो पा रहा है।
पेण्ड्रा: आदतन चोर गिरफ्तार
पेण्ड्रा। बाइक चोरी के मामले में आदतन चोर के लिए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गई पल्सर बाइक के लिए भी बरामद किया है। गौरेला पुलिस ने बिलासपुर निवासी आरोपी अमन साहू के लिए पुलिस जेल भेज दिया है।
कोरबा: हसदेव बराज का एक गेट खोला
कोरबा। कोरबा में हसदेव बराज में पानी का भराव अधिक होने के कारण एक गेट खोल दिया गया है। वहीं सिंचाई के लिए बराज के दोनों गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है। नहर में पानी का तेज बहाव है। इसकी परवाह किए बगैर बच्चे पुल से कूद कर स्टंटबाजी कर रहे हैं। ये नजारा दर्री स्थित हसदेव बराज के दाईं तट नहर का है। करीब 40 से 50 फीट ऊंचे इस पुल से में 10 से 12 साल के बच्चे ऐसे छलांग लगाते हैं, जैसे कोई प्रतियोगिता चल रही हो। बच्चे जानलेवा करतब दिखा रहे हैं, लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।
अम्बिकापुर: सड़क की दुर्दशा पर ग्रामीणों में आक्रोश
अम्बिकापुर। सड़क की दुर्दशा पर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। दरिमा झूमर पारा में सड़क के अभाव में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासन से कई बार सड़क बनाने के लिए मांग कर चुके हैं। यहां बरसात के दिनों में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर कीचड़ भरी सड़क में धान का रोपा लगाया।
यह भी पढ़ें-
Exam Tips: परीक्षा के लिए तैयार करेंगी ये 5 स्टडी टिप्स, जरूर पढ़ें
CG News: CM भूपेश बघेल ने नायब तहसीलदारों के लिए की बड़ी घोषणा, अब कहलाएंगे राजपत्रित अधिकारी
Ghanti Bajao Andolan: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने घंटी बजाकर सांसद को सौंपा ज्ञापन
CG News, Chhattisgarh, chhattisgarh breaking news today, Cg breaking news today, Cg breaking news in Hindi, Raipur samachar, Chhattisgarh samachar, छत्तीसगढ़ समाचार,