कोण्डागांव: एक ही परिवार के 8 लोगों के लिए फूड पॉइजनिंग
कोण्डागांव। CG News: छग के कोण्डागांव में 8 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं दो फूड पॉइजनिंग के मरीजों के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि एक शो-रूम में खाना खाने के दौरान इन लोगों के लिए फूड पॉइजनिंग हुई है। यह सभी एक ही परिवार के लोग हैं। कोण्डागांव ब्लाक के ग्राम पंचायत दहीकोंगा मांझीपरा निवासी हैं।
गौरेला पेंड्रा मरवाही: हाथियों के दल ने घर तोड़ा, राशन खाया
गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही वन मंडल में 5 हाथियों के दल ने फिर उत्पात मचाया। देर रात मड़वाही इलाके में ग्रामीण के घर को निशाना बनाया। बीते 1 माह से मरवाही वन मंडल में यह हाथी विचरण कर रहे हैं। 5 हाथियों के दल ने मडवाही के विलेन सिंह के घर में रात को हमला बोला और पूरा मकान तोड़कर क्षत-विक्षत कर दिया। घरों में रखा राशन भी किया चट कर लिया।
सक्ती: रेलवे क्रॉसिंग के बीच ट्रक में लगी आग
सक्ती। छग के सक्ती जिले में रेलवे क्रॉसिंग के बीच एक ट्रक में भीषण आग लग गई। बताया गया कि ओएचई तार के संपर्क में आने के कारण ट्रक में आग लगी। यह घटना देर रात की बताई जा रही है, जिसके बाद कई ट्रेनों के आवागमन मे देरी हुई। यह घटना बाराद्वार के सकरेली फाटक की बताई जा रही है।
धमतरी: रेंज प्रभारी रेंजर सस्पेंड
धमतरी। छग के धमतरी जिले में रेंज प्रभारी रेंजर के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। अकाउंट में आर्थिक अनियमितता पर डीएफओ ने यह कार्रवाई की है। मजदूरी भुगतान नहीं करने और पैसा आहरण करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। फर्जी अकाउंट खोलकर करोड़ों रुपए की राशि का आहरण करने की है आशंका जाताई गई है। जिसके चलते धमतरी डीएफओ मयंक पांडे ने कार्रवाई की।
सक्ती: बाइक सवार को पिकअप वाहन ने मारी टक्कर
सक्ती। छग के सक्ती जिले में पिकअप वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। उसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार घर से काम करने बाराद्वार जा रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया। मृतक देवेंद्र बरेठ बाराद्वार थाना क्षेत्र के मुक्ता का रहने वाला है। बाराद्वार पुलिस जांच में जुटी हुई है।
धमतरी: कुरूद युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष पर धारदार हथियार से हमला
धमतरी। छग के धमतरी जिले में कुरूद युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। हमले में उनके चेहरे और नाक पर चोटें आई हैं। युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुराग चंद्राकर सहित एक अन्य हमले में घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बीती देर रात धमतरी के तीन बाइक सवारों युवकों ने कुरुद चंडी मंदिर के पास घटना को अंजाम दिया। इस मामले में कुरूद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोपियों के लिए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कोरबा: भांजे ने ही साथियों के साथ मामा के घर में की लूट
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में घर में घुसकर लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि भांजे ने ही अपने साथियों के साथ मामा के घर में लूट की थी। मामले के दो आरोपियों के लिए गिरफ्तार कर 1 लाख 60 हजार रुपए नकद समेत 2 लाख के जेवरात बरामद किए हैं। बुजुर्ग महिला और बच्ची के लिए बंधक बनाकर चाकू की नोक पर लूट की इस वारदात के लिए अंजाम दिया गया था।
पेण्ड्रा: मोटरसाइकिल चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा
पेण्ड्रा। सीजी के पेण्ड्रा में मोटरसाइकिल चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 12 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपियों में दो आरोपी पेण्ड्रा थानाक्षेत्र के रहने वाले है तो वहीं 3 आरोपी गौरेला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जीपीएम पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें-
CG News: खोखसा रेलवे ओवर ब्रिज का हुआ वर्चुअल लोकार्पण, 10 सालों के इंतज़ार के बाद मिली सौगात
बच्ची के साथ खेले पीएम नरेंद्र मोदी, देखिए MP शहडोल में ‘खाट पंचायत’ का वीडियो
Rajasthan News: विधानसभा चुनाव से पहले ‘सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स’ की मदद लेगी गहलोत सरकार
World Cup 2023: जानिए इन नौ मैदानों पर भारत का रिकॉर्ड, जहां वर्ल्ड कप के मैच होने हैं
CG News: सीएम भूपेश बघेल शहरी योजनाओं का किया विस्तार, मुख्यमंत्री मितान योजना का किया शुभारंभ