कोरबा: भारी बारिश में ब्लास्ट से साथ जली केबल, बंद हो गई बिजली
कोरबा। CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भारी बारिश के बीच एक विद्युत खंभे में आग लग गई। भारी बारिश में बिजली केबल धू-धूकर कर जलती रही। कई बार बिजली केबल में जोरदार ब्लास्ट हुआ। बिजली केबल में यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगना माना जा रहा है। सिविल लाइन थाना इलाके के रामपुर बस्ती में विद्युत केबल में लगी आग से इलाके की बिजली भी गुल हो गई।
पेण्ड्रा: गौरेला थाना क्षेत्र के बरवासन गांव में युवक हादसे का शिकार
पेण्ड्रा। छग के पेण्ड्रा में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से एक बाइक सवार टकरा गया। गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल भेजा गया। घायल युवक बसन्तु गोंड़ बरवासन गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। वह अपने ससुराल खंता गांव से अपने घर बरवासन जाने को निकला था, लेकिन गौरेला थाना क्षेत्र में बरवासन गांव के पास वह हादसे का शिकार हो गया।
पेण्ड्रा: मरवाही वन मंडल में नहीं थम रहा है हाथियों का उत्पात
पेण्ड्रा। छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल में हाथियों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां 5 जंगली हाथियों ने फिर जमकर उत्पात मचाया। मरवाही वन मंडल के चिचगोहना, बहरीझोरखी इलाके में कई घर तोड़ दिए। ग्रामीणों के घरों में रखे राशन को भी खा लिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक 5 हाथियों का दल बीते एक माह से मरवाही वन मंडल में विचरण कर रहा है।
अंबिकापुर: बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भी यहां जद्दोजहद करनी पड़ रही है। बारिश का पानी भर जाने से हैंडपंप डूब गया है, जिसके चलते दरिमा इलाके के ग्राम रेवापुर आश्रित ग्राम लवाई डीह के ग्रामीण पीने के पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।
मनेन्द्रगढ़: सड़क पर गिरे पेड़ टकराया बाइक सवार, मौत
मनेन्द्रगढ़। यहां बीते चार दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। देर रात भारी बारिश के चलते सड़क पर पेड़ गिर जाने से एक बाइक सवार युवक की मौत को गई। यह हादसा जनकपुर थाना क्षेत्र में हुआ।
सरगुजा: महिला ने पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोप
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में पुलिस पर महिला से मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया है। यह मामला करीब 1 सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर उदयपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक के खिलाफ यह गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रकरण में जांच की जिम्मेदारी एसडीओपी अंबिकापुर ग्रामीण को सौंपी गई है। यह मामला ग्राम बिशुनपुर के उदयपुर थाना बताया जा रहा है।
कांकेर: एसपी कार्यालय के पास एक घर में मिला महिला का शव
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एसपी कार्यालय के पास एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिला है। बताया गया कि महिला दो दिनों से घर के बाहर नहीं निकली थी। दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस को मिला के शव पर चोट के निशान मिले है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जशपुर: 60 वर्षीय वृद्ध की पानी में डूबने से मौत
जशपुर। छग के जशपुर में डबरी में नहाने गए 60 वर्षीय मंगना लकड़ा की पानी में डूबने से मौत हो गई। वह घर के पीछे बनी डबरी में नहाने गया था। मौके पर पहुंची पुलिस शव की खोजबीन में जुटी हुई है। पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को बाह निकाला। यह घटना पत्थलगांव थानाक्षेत्र के कोलढोढ़ी की बताई जा रही है।
कवर्धा: ट्रक से अवैध गांजा जब्त
कवर्धा। छग के कवर्धा जिले से एक ट्रक से अवैध गांजा परिवहन करते पकड़ा गया है। करीब 76 किलो 600 ग्राम गांजा जब्त कर लिया गया है। चिल्फी पुलिस के मुताबिक यह ट्रक कवर्धा से मध्यप्रदेश की ओर जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध ट्रकों की जांच की, जिसमें अवैध गांजा कीमत लगभग 7 लाख से अधिक जब्त किया गया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
कोरबा: दो गुट आपस में भिड़े
कोरबा। पुरानी रंजिश को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान शराब के नशे में धुत्त एक बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह घटना बालको थाना इलाके के काफी प्वाइंट का है।
यह भी पढ़ें-
Durg Breaking: फर्जीवाड़े का अनोखा मामला, ED का फर्जी अधिकारी बन व्यापारी से करोड़ों की लूट
एक व्हाइटनर से करोड़ों रुपयों का घोटाला, शातिर अंदाज देख पुलिस भी हो गई हैरान
The Witcher season 3: नेटफ्लिक्स की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज हुई रिलीज, दर्शकों का मिल रहा बेहद प्यार
Delhi Metro Viral Video: फिर वायरल हुआ दिल्ली मेट्रो का वीडियो! इस बार तो चले लात-घूंसे