Advertisment

CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी खबरें- नदी-नाले उफान पर, 15 गांवों का संपर्क टूटा

CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें- नारायणपुर: नदी-नाले उफान पर, 15 गांवों का संपर्क टूटा, नारायणपुर: जलभराव से आवागमन प्रभावित...

author-image
Bansal News
CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी खबरें- नदी-नाले उफान पर, 15 गांवों का संपर्क टूटा

CG News: कवर्धा: बदनामी के डर से गर्भवती प्रेमिका ने की खुदकुशी

कवर्धा। बदनामी के डर से एक गर्भवती युवती ने खुदकुशी कर ली। मामले में आरोपी प्रेमी राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह 8 माह की गर्भवती युवती को छोड़कर फरार हो गया था। रेंगाखार थाना क्षेत्र के पंडरिया गांव के आरोपी प्रेमी के लिए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Advertisment

जशपुर: प्रेमी युगल के परिजनों का हंगामा

जशपुर। पत्थलगांव थाने में प्रेमी युगल के परिजनों ने भारी हंगामा किया। यहां अपने बयान देने के लिए प्रेमी युगल थाने पहुंचा था। इसी दौरान लड़की पक्ष वाले युवती को उनके हवाले करने की मांग करने लगे, जिसपर अफरा-तफरी मच गई। थाना परिसर में घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलते रहा। युवक-युवती अलग-अलग समाज होने से यह बवाल मचा। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

जशपुर: कुल्हाड़ी से महिला के सिर पर किया वार

जशपुर। धान रोपनी कर घर लौटने वक्त एक महिला के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह वारदात मिहला के दूसरे पति ने की है। महिला अपने पहला पति को छोड़कर दूसरे के पति साथ रहती थी। घटना के बाद आरोपी फरार है। कांसाबेल थाने के कुड़केल खजरी गांव की इस घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जशपुर: जिले में बढ़ते जा रहे आई फ्लू के मामले

जशपुर। जिले में आई फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्कूली बच्चों में यह संक्रमण ज्यादा फैल रहा है। जशपुर के गाला बालक छात्रावास सहित सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे संक्रमित हो गए हैं। बीते एक सप्ताह से इस संक्रामक बीमारी से सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे हुए प्रभावित हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इलाज के लिए अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

नारायणपुर: जलभराव से आवागमन प्रभावित

नारायणपुर। जिले के छोटे डोंगर पुल में जलभराव के चलते आवागमन प्रभावित हो रहा है। बस और यात्रियों के पहिया थाम गए हैं। जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर बड़गांव पुल का जलस्तर बढ़ने से आम जनता को परेशानी हो रही है। स्कूल टीचर भी समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।

भिलाई: मोबाइल यूनिट दूसरे दिन भी ठप

भिलाई। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल यूनिट दूसरे दिन भी ठप रही। यहां ड्राइवरों ने गाड़ियों की चाबी जमा कर दी है। कर्मचारियों को समझाने के लिए पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। कंपनी के एचआर ने भी बात की, लेकिन वह लिखित आश्वासन से पीछे हट गए।

भिलाई: ट्रक का स्टीयरिंग और ब्रेक फेल

भिलाई। नेहरूनगर चौक के पास एक ट्रक का स्टीयरिंग और ब्रेक फेल हो गया, जिसके बाद 3 फीट से ज्यादा ऊंचे डिवाइडर के ग्रील को तोड़ते हुए ट्रक उसपर चढ़ गया। यह ट्रक हादसा कांकेर से सिलतरा जाते वक्त सुबह करीब 4 बजे हुआ।

Advertisment

सरगुजा: प्राचार्य के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

सरगुजा। जिले के मैनपाट एकलव्य मॉडल स्कूल में प्राचार्य के खिलाफ विद्यार्थियों ने मोर्चा खोल दिया है। विद्यार्थियों ने प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि वह घरेलू कामकाज कराते हैं। बच्चों के मना करने पर टीसी काटकर भगाने की धमकी देते हैं। विद्यार्थियों ने प्राचार्य पर आदिवासी बच्चों पर भेदभाव करने का आरोप भई लगाया है। नए प्राचार्य की मांग भी की जा रही है।

कांकेर: पूर्व विधायक को SDM ने थमाया नोटिस

कांकेर। पूर्व विधायक के लिए SDM ने नोटिस थमा दिया है। पूर्व विधायक ने समुदायिक भवन पर अवैध कब्जा किया है। जहां 2017-18 में विधायक निधि से भवन का निर्माण कराया गया था। पूर्व विधायक भोजराज नाग के लिए अंतागढ़ SDM ने अवैध कब्जा हटाए जाने का नोटिस दिया है।

सुकमा: धीरे-धीरे कम होने लगा शबरी का जलस्तर

सुकमा। शबरी नदी का जल स्तर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है, जिसके चलते कोंटा से तेलंगाना बॉर्डर पर NH 30 से बाढ़ का पानी उतर गया है। आवाजाही भी सुचारु रूप से होने लगी है। वहीं दूसरी ओर तेलंगाना में बहने वाली गोदावरी का जल स्तर फिर से बढ़ने लगा है। CWC के जानकारी के अनुसार देर रात तक गोदावरी जल स्तर 52 फीट तक जाने की आशंका है।

Advertisment

जशपुर: कुनकुरी वन परिक्षेत्र में दो हाथियों का उत्पात

जशपुर। कुनकुरी वन परिक्षेत्र में दो हाथी उत्पात मचा रहे हैं। हाथियों ने पोखराटोली और चिटकवाइन में चार घरों को तोड़ दिया। रातभर हाथियों ने बस्तियों में घूमकर उत्पात मचाया। वन अमला मौके पर मौजूद है।

कोरबा: बिलासपुर–कटघोरा नेशनल हाईवे पर चक्काजाम

कोरबा। मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बिलासपुर–कटघोरा नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया। NH 130 निर्माण को लेकर राजस्व अधिकारियों पर अब तक मुआवजा नहीं दिए जाने का आरोप लगाया गया। इस प्रदर्शन के चलते बिलासपुर-कटघोरा मार्ग पर वहानों की कतार लग गई। राजस्व विभाग के अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंचे।

नारायणपुर: नदी-नाले उफान पर, 15 गांवों का संपर्क टूटा

नारायणपुर। भारी बारिश के कारण अबूझमाड़ में कई गांव टापू बन गए हैं। नदी-नाले उफान पर होने से 20 से 15 गांवों का संपर्क टूट चुका है। आपातकालीन सेवा से ग्रामीण वंचित हैं। जान का जोखिम उठाते हुए ग्रामीण नदी के उसपार वाहनों रखकर नदी पार करते हैं।

बसना: शिक्षकों की कमी को लेकर बच्चों ने की तालाबंदी

बसना। शिक्षकों की कमी को लेकर बच्चों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी। बसना ब्लाक के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जेवरा में भूगोल, जीवविज्ञान, रसायन, हिंदी, राजनीति, अर्थशास्त्र जैसे मुख्य विषयों की शिक्षक नहीं हैं। जिसके चलते यह प्रदर्शन किया गया है। बीते 5-6 वर्षों से अधिकारियों से पालक और छात्र शिक्षकों की मांग कर रहे हैं।

दंतेवाड़ा: पति ने पत्नी से की मारपीट

दंतेवाड़ा। पति ने पत्नी के साथ मारपीट की, जिससे पत्नी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मारपीट के मारपीट के दौरान दोनों ही नशे में थे। गंजेनार पाण्डुपारा के कुआकोंडा थाना इलाके की यह मामला बताया जा रहा है।

सुकमा: दुर्व्यहार के खिलाफ निकाली रैली

सुकमा। बच्ची के साथ हुए दुर्व्यहार से नाराज़ भाजपा महिला मोर्चा ने बैकुंठपुर में रैली निकाली। नगर पालिका परिसर के सामने सीएम का पुतला फूंकने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। मौके पर मौजुद पुलिस टीम ने पुतला छीन लिया और शान्ति व्यवस्था कायम की।

राजनांदगांव: 11 लाख 40 हाजार की चोरी

राजनांदगांव। कोतवाली थाना व सायबर सेल टीम की संयुक्त कार्रवाई में बंधन बैंक के एटीएम से 11 लाख 40 रुपए की चोरी के एक आरोपी के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं तीन आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। जीवा रतीनम से 1 लाख 40 हजार रुपए जब्त कर लिए गए हैं। चारों आरोपी नेल्लूर (आध्रप्रदेश ) के बताए जा रहे हैं।

भिलाई: मोहर्रम से पहले दुर्ग पुलिस का फ्लैग मार्च

भिलाई। मोहर्रम से पहले दुर्ग पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। भिलाई दुर्ग सहित ग्रामीण इलाकों में पब्लिक के लिए सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही असामाजिक तत्वों को पुलिस की सतर्कता का संदेश दिय। 100 जवानों के साथ थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।

भाटापारा: 8 नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज

भाटापारा। अल्ट्राटेक सीमेंट सयंत्र हिरमी में हुए हादसे में 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस घटना में तीन मजदूरों मौत हुई थी। जानकारी के मुताबिक यह हादसा ऑक्सीजन सिलेंडर के असुरक्षित शिफ्टिंग व हैंडलिंग के चलते हुवा था।

रायगढ़: मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

रायगढ़। तीन घंटे हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नालियों के जाम होने से गली मोहल्लों में पानी भर गया। कुछ रिहायशी कालोनियों में बरसात का पानी भरने की जनाकारी है। शहर की मुख्य सड़कें भी लबालब हो गई हैं।

भिलाई: हक की आवाज उठाना पड़ा भारी

भिलाई। पैरामेडिकल कर्मी को अपने हक की आवाज उठानी महंगी पड़ गई। सीएम के मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्टाफ के पद से उसे टर्मिनेट कर दिया गया है। सुबह अधिकारी ने बात कर उसे आश्वासन दिया था, लेकिन दोपहर को मोबाइल पर टर्मिनेशन लेटर भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- 

MP Election 2023: मिशन 23 के लिए बीजेपी ने कसी कमर, मालवा-निमाड़ से समीकरण साधने की रणनीति

MP Scooty Yojana: इस दिन खाते में आएगा ई-स्कूटी योजना का पैसा, बस करना होगा यह काम…

Husband Wife Relation: पत्नी का ऐसा आतंक कि डेढ़ साल से छिपता फिर रहा था पति, अब खुले कई राज

Success Story: चीन की स्कूलों में पढ़ाई जा रही इस भारतीय के संघर्ष की कहानी

Train News: यात्रियों को बैठाए बिना ही रेलवे स्टेशन से निकल गई ट्रेन, अधिकारी ने बताया किसकी रही गलती

Chhattisgarh, chhattisgarh breaking news today, Cg breaking news today, Cg breaking news in Hindi, Raipur samachar, Chhattisgarh samachar, छत्तीसगढ़ समाचार,

Chhattisgarh chhattisgarh samachar raipur samachar छत्तीसगढ़ समाचार Chhattisgarh Breaking News Today Cg breaking news in Hindi Cg breaking news today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें