Advertisment

CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी खबरें- एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष निलंबित

CG News कवर्धा: 500 पहुंची आई फ्लू के मरीजों की संख्या, सुकमा: सुरक्षाबलों के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़...

author-image
Bansal News
CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी खबरें- एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष निलंबित

कवर्धा: 500 पहुंची आई फ्लू के मरीजों की संख्या

कवर्धा। CG News: जिले में प्रतिदिन 70-80 मरीज आई फ्लू के मिल रहे हैं। अब तक मरीजों की संख्या 500 से अधिक हो चुकी है। जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित स्कूली बच्चे हो रहे हैं। उन्हें आंखों में सूजन, आंख लाल होना, खुजली, दर्द जैसी परेशानी हो रही है। आई फ्लू को लेकर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है।

Advertisment

जशपुर: हाथियों का आतंक जारी

जशपुर। जिले में हाथियों का आतंक जारी है। बीती रात एक हाथी ने दो अलग-अलग गांव के तीन घरों को तोड़ दिया। घर में रखा अनाज की चट कर दिया। हाथी लगातार एक महीने से पत्थलगांव वन परिक्षेत्र डेरा जमाए हुए हैं। पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के बटुराबहार, चंदागढ, कोईलारभद्रा गांव के घरों को निशाना बना रहे हैं। ग्रामीण हाथी के डर से रतजगा करने को मजबूर हैं।

दुर्ग: रात में फुटू (मशरूम) की सब्जी खाना पड़ा महंगा

दुर्ग। रात में फुटू (मशरूम) की सब्जी खाने से यादव परिवार के 6 लोग बीमार हो गए। जिला अस्पताल में उका उपचार जारी है। दुर्ग के आदित्य नगर के परिवार ने फेरी वालों से मशरूम लिया था।

सरायपाली: कीचड़ से ट्रैक्टर निकालने के दौरान हदसा

सरायपाली। कीचड़ में फंसे ट्रैक्टर को टोचन कर निकालने के दौरान हदसा हो गया। ट्रैक्टर के पलटने से ड्राइवर की जान चली गई। दरअसल, बलौदा थाना के ग्राम मोहगांव के एक खेत में रोपाई के लिए खेत तैयार कर रहा ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया, जिसे टोचन कर निकाल रहे दूसरे ट्रैक्टर के पलटने से उसके ड्राइवर की जान चली गई। मामले में बलौदा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

Advertisment

सरगुजा: कंटेनर ने ली 6 वर्षीय मासूम की जान

सरगुजा। कंटेनर की टक्कर से 6 वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर वाहन जब्त कर ड्राइवर हसन को हिरासत में ले लिया है। मृत बालक का नाम कृष्णा पिता तुलेश्वर सिंह उम्र 06 वर्ष निवासी ग्राम बिशुनपुर बताया जा रहा है। उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिशुनपुर जय अम्बे पेट्रोल पंप के आगे यह हादसा हुआ।

सरगुजा: नेशनल हाइवे 130 में हुआ सड़क हादसा

सरगुजा। नेशनल हाइवे 130 में सड़क हादसा हो गया। बनारस से कोरबा जा रही यात्री बस ग्राम दावा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे। सभी घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गया भर्ती कराया गया है। घायलों का अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। ड्राइवर और क्लीनर फरार हैं।

सुकमा: सुरक्षाबलों के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़

सुकमा। सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। टीम केड़वाल इलाके में सर्चिंग पर निकली थी। डीआरजी कोबरा 206 व 201 बटालियन के जवान लगातार इलाक़े की सर्चिंग कर रहे हैं। मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Advertisment

बलौदाबाजार: ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक बर्खास्त

बलौदाबाजार। फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में कलेक्टर चंदन कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। उपस्वास्थ्य केंद्र कोहरौद में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला (आरएचओ) कुमारी धनेश्वरी को बर्खास्त कर दिया गया है। उच्चस्तरीय जांच समिति की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।

कोरबा: सीएम भूपेश बघेल का स्वागत

कोरबा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम भूपेश बघेल का किया स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने घंटाघर मैदान पहुंचकर करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मंच पर डिप्टी सीएम बाबा टी एस सिंहदेव के साथ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, शिव डहरिया, कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास मौजूद रहे।

जांजगीर चांपा: 254 शिक्षकों पर गिरी गाज

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले के 254 शिक्षकों पर गाज गिरी है। कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। बीते 1 माह में अनुपस्थित रहने वाले 254 शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है।

Advertisment

दुर्ग: शिवनाथ नदी के एनीकट में मिला शव

दुर्ग। शिवनाथ नदी स्थित महमरा एनीकट में अज्ञात महिला का शव मिला है। स्थानीय मछुआरों ने शव को बाहर निकाला। शव के पास एक पर्स मिला है। जिसकी जांच करते हुए पुलिस जानकारी जुटा रही है। फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है।

दुर्ग: ऑनलाइन सट्टा पैनल किया ध्वस्त

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने फिर ऑनलाइन सट्टा पैनल ध्वस्त कर दिया है। थाना सुपेला क्षेत्र में किया सट्टा का संचालन करने वाले 4 आरोपियों के लिए गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनसे 4 नग लैपटाप, 04 नग मोबाइल समेत करोड़ों का लेखा-जोखा बरामद किया गया है।

नरकेली: आकाशीय बिजली गरने से गई जान

नरकेली। नरकेली में आकाशीय बिजली गरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी में ग्राम नरकेली में एक ग्रामीण के द्वारा अपने खेतों में रोपाई का काम किया जा रहा था, इसी दौरान जमकर बारिश हुई और गाज गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बैकुंठपुर जिला अस्पताल में अतीप कुमार रजवाड़े (45) की के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

अंबिकापुर: एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष निलंबित

अंबिकापुर। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अफसर अली को संगठन ने पद से निलंबित कर दिया है। 11वीं की छात्रा के साथ दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस ने जिला उपाध्यक्ष अफसर अली के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसके बाद संगठन ने यह कार्रवाई की। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने संगठनात्मक आदेश जारी किए हैं।

अम्बिकापुर: सरगुजा कलेक्टर व एसपी पहुंचे मेडिकल कॉलेज

अम्बिकापुर। सरगुजा कलेक्टर व एसपी ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज पहुंचकर बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों का हाल जाना। कलेक्टर कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा सुबह उदयपुर में हुए बस हादसे के घायलों से मिलने पहुंचे और वास्तविक जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।

जशपुर: दो गांवों में गिरी आकाशीय गाज

जशपुर। दो गांवों में आकाशीय बजिली गिरी। हादसे में 1 युवक की जान चली गई, वहीं 8 लोग घायल हो गए। छिछली में एक परिवार खेत में काम कर रहा था। घर के इकलौते बेटे समेत चार बेटियों और मां गाज गिरी। हादसे में 18 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। मां और 4 बेटी घायल हैं। इधर, भड़िया में घर के बरामदे में गाज गिरने से मां-बेटी व एक अन्य महिला घायल हो गए। सभी का इलाज बगीचा अस्पताल में किया जा रहा है।

बलौदाबाजार: काले हिरण की मौत

बलौदाबाजार। बार अभ्यारण्य के रामपुर चारागाह के कक्ष क्रमांक 127 में नर काले हिरण की मौत हो गई। हिरण की मौत रात की बताई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का खुलासा हो सकेगा।

यह भी पढ़ें- 

CG Sukma News: गोदावरी के बैक वाटर से शबरी का पानी बढ़ा, सुरक्षित जगह पर जाने की अपील

Amit Shah: अमित शाह का भोपाल दौरा कैंसिल, सीधे इंदौर जायेंगे केंद्रीय मंत्री

Sukma News: सुकमा के हॉस्टल में दुर्व्यवहार मामले में भाजपा महिला मोर्चा ने किया विरोध प्रदर्शन

MP Asha Usha Honorarium Hike: मध्य प्रदेश की आशा, उषा बहनों का मानदेय बढ़ाया, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की कई घोषणाएं

Gaurella Pendra Marwahi News: एक माह बाद भी नहीं बदले चावल भंडारण के हालात, यह है स्थिति

Chhattisgarh, chhattisgarh breaking news today, Cg breaking news today, Cg breaking news in Hindi, Raipur samachar, Chhattisgarh samachar, छत्तीसगढ़ समाचार,

Chhattisgarh chhattisgarh samachar raipur samachar छत्तीसगढ़ समाचार Chhattisgarh Breaking News Today Cg breaking news in Hindi Cg breaking news today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें