Advertisment

CG News: रायपुर के कौशल्या विहार में जिला प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई, 26 एकड़ जमीन पर बने अवैध मकानों को हटाया

CG News Raipur Kaushalya Vihar Bulldozer Action: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कौशल्या विहार इलाके में जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया।

author-image
Vishalakshi Panthi
CG Raipur Kaushlya Vihar Bulldozer Action

CG Raipur Kaushalya Vihar Bulldozer Action: रायपुर के कौशल्या विहार क्षेत्र में शनिवार सुबह रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA), नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध कब्जों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस अभियान के तहत RDA की लगभग 26 एकड़ जमीन पर बने अवैध मकानों और नए निर्माणों को हटाया गया।

Advertisment

मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद

इस कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम नंदकुमार चौबे, RDA और नगर निगम के अधिकारी, और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। अधिकारियों के अनुसार, यह जमीन RDA के स्वामित्व की है, जिस पर कुछ लोगों ने बिना अनुमति के कब्जा कर रखा था।

फर्जी दस्तावेज़ों से जमीन खरीदने का मामला

इस दौरान यह भी सामने आया कि कुछ लोगों को फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर जमीन बेची गई थी। कौशल्या विहार क्षेत्र में रहने वाले पप्पू खान और समा बेगम भी ऐसे ही जालसाजों का शिकार बने। पप्पू खान ने बताया कि उन्होंने लगभग दो साल पहले कर्ज लेकर करीब एक लाख रुपये में इस जमीन का सौदा किया था और धीरे-धीरे मकान बना रहे थे। लेकिन जब प्रशासनिक टीम ने दस्तावेजों की जांच की, तो वे फर्जी पाए गए।

प्रशासन का सख्त रुख

प्रशासन ने इन फर्जी सौदों को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की सलाह दी है। साथ ही, जिन लोगों को यहां से हटाया जा रहा है, उनके समान को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।

Advertisment

नोटिस के बाद कार्रवाई

एसडीएम नंदकुमार चौबे ने कहा कि यहां के निवासियों को बार-बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन इसे नजरअंदाज किया गया, जिसके बाद यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में बने अवैध मकानों में रह रहे लोगों को वैकल्पिक रूप से बीएसयूपी (BSUP) योजनाओं के तहत स्थानांतरित किया जाएगा, जबकि जिनके पास पहले से आवास उपलब्ध हैं, उन्हें वहीं पुनः बसाया जाएगा।

अवैध निर्माणों पर सख्त रुख

उन्होंने स्पष्ट किया कि रायपुर शहर में जहां कहीं भी अवैध निर्माण पाए जाएंगे, वहां पर प्रशासन पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगा और जमीनों पर अवैध कब्जों को हटाने का अभियान जारी रहेगा।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

CG ACB-EOW Raid: सुकमा में व्यापारी के घर एसीबी-ईओडब्ल्यू की छापेमार कार्रवाई, चार ठिकानों पर पड़ी रेड

CG ACB-EOW Raid

CG ACB-EOW Raid: छत्तीसगढ़ के सुकमा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ACB और EOW की टीमों ने एक व्यापारी के ठिकनों पर छापा मारा है। यहां व्यापारी अनीश बोथरा के ठिकानों ऐंटी करप्शन ब्यूरो और इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग की रेड पड़ी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

raipur news in hindi CG news Raipur Kaushalya Vihar Bulldozer Action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें