CG News: रायगढ़ में मिचौंग तूफान का असर दिखा है। बारिश की वजह से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। धान के साथ सब्जी की फसल खराब होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर उभर आई है।
खेतों में भरा पानी
मिचौंग तूफ़ान के कारण रायगढ़ जिले में पिछले दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से खेतों में पानी भरा गया है, जिसकी वजह से धान की फसल खराब हो गई है। कटाई के बाद खलिहानों में रखा धान भी भीग गया है।
बारिश से सब्जी की फसल को भी नुकसान हुआ है। ज्यादातार छोटे किसान फसल पकने के बाद कटाई नहीं कर पाए हैं।
किसान अब खेतों मे भरे पानी को मेढ़ काटकर खाली करने में जुटे हैं। किसानों का कहना है कि नमी आने से अब धान मंडी में नहीं बिक सकेगा।
फसल हो रही है खराब
तूफ़ान की वजह से दो दिनों से हो रही बारिश से एक ओर जहाँ जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा हैl धान के आलावा सब्जी की फसल भी खराब हो रही हैl
कल रात से लगातार बारिश होने की वजह से खेतो मे पानी भर गया है और धान की फसल को इससे काफी नुक्सान हो रहा है जिसकी वजह से किसान बहुत चिंतित हैl
मंडी मे नहीं बिक सकेगा धान: किसान
वहीं कटाई के बाद खेतों मे रखा धान भी भीग गया हैl इसके आलावा सब्जी की फसल भी खराब हो रही हैl किसानों का कहना है कि भीगने से धान मे नमीं आ रही है जिससे वह मंडी मे नहीं बिक सकेगा। यही वजह है कि बारिश की वजह से हो रहे नुकसान को लेकर उन्हें काफी चिंता हो रही हैl
ये भी पढ़ें:
Disease Alert Dog: सूंघकर बता देता है इंसान की गंभीर बीमारी ! जानिए कैसे
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मिचौंग तूफान के असर से बड़ी किसानों की मुश्किलें
Sukhdev Singh Gogamedi: करणी सेना अध्यक्ष के मामले में आज राजस्थान बंद, बदमाशों की तलाश जारी
Animal Collection: रिलीज के 5वें दिन फिल्म ने कमाई में तोड़ा रिकॉर्ड, 300 करोड़ क्लब के करीब पहुंची
cg news, raigarh news, bilaspur news, michaung cyclone, michaung cyclone in cg, michaung cyclone in raigarh, michaung cyclone in bilaspur, michaung