रायपुर। CG News: विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं के चुनावी दौरे जोर पकड़ रहे हैं। एक तरह देश के पीएम नरेंद्र मोदी आज एमपी दौरे पर भोपाल आ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। जहां वे आज करीब 7 लाख लोगों को आवास के लिए राशि जारी करेंगे। साथ ही 185 विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।
आवास न्याय सम्मेलन में होंगे शामिल
आपको बता दें आज राहुल गांधी रायपुर पहुंचेंगे। जहां से वे बायरोड बिलासपुर जाएंगे। इसके बाद वे आवास न्याय सम्मेलन की शुरूआत करेंगे। जहां ‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘का शुभारंभ करेंगे। यहां करीब 7 लाख लोगों को आवास के लिए राशि जारी करेंगे। साथ ही 185 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। 597.61 करोड़ के 413 विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें25 हजार रुपए की प्रथम किश्त का वितरण होगा। साथ ही स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित गारमेंट फैक्ट्री का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। उनके साथ कुमारी शैलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहेंगे।
28 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा
28 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा रहेगा। यहां वे भाटापारा में भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद 4 अक्टूबर को प्रियंका गांधी एक बार फिर आएंगी । जहां वे कांकेर में पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होंगी। यहां CM भूपेश बघेल के साथ सभा को संबोधित करेंगी।
cg news, cg news in hindi, rahul ghandhi cg visit, rahul ghandhi cg visit in hindi, cg breaking, bansal news