CG News: CG विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगा। सत्र के दौरान टोटल 20 मीटिंग होंगी। सत्र का नोटिफिकैशन 4 जनवरी को जारी हुआ था। सत्र की शुरुआत राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के स्पीच से होगी।
इस सेशन के लिए अब तक 957 सवाल विधायकों की तरफ से लगाए जा चुके हैं। इसमें तारांकित 505 और 452 अतारांकित सवाल हैं। नई सरकार बनने के बाद विधानसभा का यह बजट सत्र कई मायनों में महत्वपूर्ण रहेगा।
सत्र में गूँजेंगे सवाल
जानकारी के अनुसार, सत्ता पक्ष के विधायकों ने जो सवाल लगाए हैं, उसमें भ्रष्टाचार और अनियमितता से जुड़े सवाल ज्यादा हैं। जबकि विपक्ष के सदस्यों के सवाल सरकार की घोषणाओं और विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित हैं।
सीएम के विभागों पर होगी चर्चा
CG की 90 सदस्यों की विधानसभा में 54 विधायक बीजेपी के हैं। इसके साथ एक विधायक गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और बाकी 35 विधायक कांग्रेस से हैं। बजट सेशन कई मायनों में इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सेशन में 4 दिन तक सीएम साय के विभागों से जुड़े सवालों पर चर्चा होगी।
सीएम साय ने अपने पास खनिज, आबकारी और ऊर्जा के अलावा सामान्य प्रशासन जैसे विभाग को रखा है, जिस पर सत्ता पक्ष के विधायकों की खासी दिलचस्पी है। इसका मतलब इन विभागों के कई सवाल पूछे जाने की संभावना है।
CG को मिल सकती हैं सौगातें
सत्र के दौरान ही वित्तीय वर्ष 2024-25 (Financial Year 2024-25) का बजट पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस दौरान छत्तीसगढ़ को कई सौगातें मिल सकती हैं। इसके साथ ही चुनावी घोषणाओं ‘मोदी की गारंटी’ को लेकर बड़ी योजनाएं आ सकती हैं।
ये भी पढ़ें: