Advertisment

CG News: 1.30 करोड़ की ठगी का शिकार हुए 'साहू जी', 4 पर FIR दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

CG Fraud : भिलाई के कोहका निवासी प्रॉपर्टी डीलर ज्ञान प्रकाश साहू से फर्जी AI ट्रेडिंग कंपनी ने 1.30 करोड़ की ठगी कर ली। पुलिस ने चार आरोपियों पर FIR दर्ज की है।

author-image
anjali pandey
CG News: 1.30 करोड़ की ठगी का शिकार हुए 'साहू जी', 4 पर FIR दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

Chhattisgarh fraud: वैशाली नगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली ठगी का मामला सामने आया है, जहां कोहका निवासी प्रॉपर्टी डीलर ज्ञान प्रकाश साहू को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ₹1.30 करोड़ की धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया। हैरानी की बात यह है कि ठगी में शामिल लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और फर्जी कंपनियों का हवाला देकर निवेश कराने में सफल रहे।

Advertisment

ऐसे हुई ठगी की शुरुआत

जानकारी के अनुसार, 2019 में एक इवेंट के दौरान साहू की मुलाकात चार लोगों से हुई जिन्होंने खुद को 'Robo Traders FS Ltd.' और 'Infox Capital' नामक कंपनियों के संचालक बताया। उन्होंने दावा किया कि उनकी कंपनियां AI के ज़रिए निवेशकों का पैसा शेयर बाजार में लगाकर दोगुना रिटर्न और हर माह 10% तक लाभ देती हैं।

इन झूठे वादों के झांसे में आकर ज्ञान प्रकाश साहू ने करीब तीन वर्षों में ₹1.30 करोड़ रुपये इन कंपनियों में निवेश कर दिए। बाद में जब रिटर्न मिलना बंद हुआ तो साहू को ठगी का आभास हुआ।

FIR दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

अब जाकर साहू ने वैशाली नगर थाना में चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120 बी (षड्यंत्र) के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Advertisment

साहू की उम्मीदें अभी बाकी

ज्ञान प्रकाश साहू का कहना है कि उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई इस उम्मीद में लगाई थी कि कुछ बड़ा हासिल करेंगे, लेकिन अब उन्हें न्याय और अपने धन की वापसी की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: Monsoon Update : छत्तीसगढ़ में मौसम का उलटफेर, मई में रिकॉर्ड बारिश, जून में अब तक सूखा, तापमान पहुंचा 42.2 डिग्री

CG Police News Chhattisgarh Fraud Bhilai property dealer cheated AI trading scam robo traders fraud fake investment companies trading scam 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें