हाइलाइट्स
-
अंबिकापुर में आमसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
-
कालेज मैदान में होगी प्रधानमंत्री मोदी की सभा
-
कालेज मैदान में बनाया गया था प्रतीकात्मक लाल किला
CG News: पीएम नरेन्द्र मोदी अंबिकापुर में 24 अप्रैल को आमसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की सभा शहर के उसी कालेज मैदान में होने वाली है, जहां 11 साल पहले प्रतीकात्मक लाल किला बनाया गया था. इस प्रतीकात्मक लाल किला में संबोधित करने के दौरान नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
सरगुजा की जनता का सपना पूरा हुआ: साव
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की सूचना दी. प्रधानमंत्री मोदी इस बार भी 24 अप्रैल को अंबिकापुर (CG News) आ रहे हैं. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सबसे पहले नरेन्द्र मोदी के लिए सरगुजा की जनता ने ही सपना देखा था कि वे पीएम के रूप में लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करें.
यह भी पढ़ें: चिंतामणि महाराज की नामांकन रैली: शंख, डमरू और मंत्रोच्चार से गूंजा शहर, बनारस के रामजनम योगी भी पधारे
यह सपना पूरा हो चुका है. नरेन्द्र मोदी 10 सालों से देश के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ तीसरी बार मोदी सरकार के लिए नहीं है, बल्कि विकसित भारत और तीसरी आर्थिक शक्ति के लिए महत्तवपूर्ण हैं.
विकास यात्रा के समापन कार्यक्रम में पहुंचे थे पीएम मोदी
बता दें कि 8 सितंबर 2013 को नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अंबिकापुर के कॉलेज मैदान से सभा को संबोधित किया था. छत्तीसगढ़ में उस समय डॉ. रमन सिंह की सरकार थी. उस दौरान विकास यात्रा के समापन कार्यक्रम में मोदी ने प्रतीकात्मक लाल किले से सभा को संबोधित किया था.
पीएम मोदी ने की थी अंबिकापुर की सभा की तारीफ
उसके अगले साल 2014 में हुए आम चुनाव में एनडीए को बहुमत मिली और नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने. पांच साल बाद 2019 में भी पीएम मोदी ने कॉलेज मैदान से ही चुनावी सभा को संबोधित किया. उस दौरान उन्होंने कहा था कि अंबिकापुर में उनकी उस सभा की जितनी चर्चा हुई उतनी अभी तक किसी सभा की नहीं हुई.
2019 में पीएम नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील की थी. जिसके बाद चुनाव में तत्कालीन बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह ने डेढ़ लाख से अधिक मतों से चुनाव जीत लिया था.