CG News: राजधानी के यूनियन क्लब में आज छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर गुरुचरण सिंह होरा ने मुख्यमंत्री समेत अधिकारियों और क्लब के सदस्यों का आभार जताया।
18 करोड़ की लागत से बनी अंतराष्ट्रीय टेनिस अकादमी
गौरतलब है कि राज्य शासन के खेल विभाग द्वारा 18 करोड़ की लागत से अंतराष्ट्रीय टेनिस अकादमी बनाई गई है। इस टेनिस अकादमी को बनवाने में टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा का विशेष योगदान रहा, होरा के अनुकरणीय योगदानों का आभार जताने के लिए यूनियन क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जल्द होगा एमओयू साइन
गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि कोरोना काल में भी मुख्यमंत्री ने राशि की कमी नहीं होने दी जब जब उनसे निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा की गई उन्होंने हर दम सहयोग किया है आने वाले दिनों में टेनिस संघ, खेल युवा कल्याण विभाग से Mou करेगा और टेनिस खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Prayagraj Air Show: प्रयागराज के आसमान में गरजे 120 विमान, एयरफोर्स को 72 साल बाद मिला नया ध्वज
MP Elections 2023: चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका! विधायक की हुई घर-वापसी