सरगुजा। Vijayadashami 2023: जिले में दशहरा महोत्सव को लेकर तैयारियां जारों से चल रही हैं, जो सेवा समिति, नागरिक समिति व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 32 वर्षों से अंबिकापुर में मनाया जा रहा है।
विजया दसमी को लेकर सरगुजा सेवा समिति व नागरिक समिति ने प्रेसवार्ता आयोजित की, जिसमें समिति के पदाधिकारी ने बताया कि सभी की सहमति से दशहरा महोत्सव में होने वाले आयोजनों की रूपरेखा बनाई गई है।
100 फिट ऊंचा बनेगा रावण
इस साल रावण की ऊंचाई बढ़ा कर 100 फिट करने का निर्णय लिया गया है। वहीं 1992 से करीब 30 से 40 फीट का ही रावण दहन किया जाता था, जिसकी लंबाई को अब लोगों की मांग पर बढ़ा दिया गया है।
इसके साथ ही भगवान श्रीराम का तिलक कर अभिनंदन किया जाएगा। इस बार आतिशबाजी शिवाकाशी की टीम द्वारा की जाएगी, जो की अंबिकापुर में पहली बार होगा।
विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित
सरगुजा सेवा समिति एक सप्ताह पूरा महोत्सव के रूप में मनाएगी, जिसमें रामचरितमानस के साथ सैला नृत्य और कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
महोत्सव के अंतर्गत रामचरितमानस प्रतियोगिता 17 व 18 अक्टूबर को शिशु मंदिर स्कूल में आयोजित की जाएगी। साथ ही शैला नृत्य प्रतियोगिता 21 अक्टूबर को कला केंद्र मैदान में होगी।
यहां होगा रावण दहन
इसके अलावा विशाल शोभायात्रा 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। जिसके साथ देर शाम पीजी कॉलेज ग्राउंड में रावण दहन के साथ भव्य आतिशबाजी की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
CG Election 2023: बसना में दिलचस्प होगा मुकाबला, जानिए क्या हैं चुनावी समीकरण
Meerut Explosion: साबुन बनाने की फैक्ट्री में हुआ बड़ा धमाका, सीएम योगी ने शोक संवेदनाएं की व्यक्त
MP News: सीएम शिवराज की विधानसभा बुधनी में IT की रेड, 60 गाड़ियों में पहुंची टीम
Chhattisgarh News, Vijayadashami 2023, Surguja Dussehra Mahotsav 2023, Surguja News, Surguja Seva Samiti