CG News: छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और दुष्कर्म की घटना को लेकर अब सियासत तेज हो गई हैं। एक महीने के अंदर रायपुर में चार बार दुष्कर्म की घटना हो गई हैं। हद तो तब हो गई जब 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म हुआ। अब बीजेपी इसे लेकर सरकार को घेरते नजर आ रही है और अपराध को सरकार का संरक्षण होने की बात कह रही हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल सरकार के संरक्षण में क्राइम हो रहा है। छत्तीसगढ़ अपराध गढ़ के रूप में परिवर्तित हो गया है। कांग्रेस की सरकार आम आदमी को सुरक्षा नहीं दे सकती। लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
सरगुजा, कोरिया, जशपुर के लोग शाम को घर से निकलना बंद कर दिए हैं। पूरे प्रदेश में प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया है। वही दूसरी तरफ बीजेपी महिला मोर्चा ने पीड़ित परिवार से अस्पताल जाकर मुलाकात की और बच्ची का हल जाना।
उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने किया पलटवार
वही नेता प्रतिपक्ष के आरोपों का उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि उज्जैन में मासूम के साथ दुष्कर्म हुआ। वहां बीजेपी की सरकार है, तो क्या ये कहना उचित है कि भाजपा के संरक्षण में अपराध हो रहे। केंद्र में बीजेपी है, देश में होने वाले अपराध भी क्या बीजेपी के संरक्षण में हो रहे। इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: बिहार-झारखंड समेत यहां होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Aaj Ka Panchang: अनंत चतुर्दशी पर बन रहा है गण्ड योग, इतने बजे तक कर पाएंगे शुभ काम
Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक को प्रोजेक्ट्स में सफलता मिलेगी, राजनीतिक-सामाजिक संबंध मजबूत होंगे
CG News, CG News Crime News, Chattisgarh News, Chattisgarh Politics, सीजी न्यूज़, सीजी न्यूज़ क्राइम न्यूज़, छत्तीसगढ़ समाचार, छत्तीसगढ़ राजनीति