CG News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 का समय नजदीक आते ही सूबे सहित सरगुजा में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। आपको बता दे कि सरगुजा के सीतापुर के बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पार्टी से सीतापुर के स्थानीय विधायक और प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत पर आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप लगाया है।
उनके द्वारा क्षेत्र में घटिया साड़ी और सामान बांटने का आरोप लगाते हुए भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ईडी से जांच कराने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम मैनपाट तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
छवि धूमिल करने का लगाया आरोप
वहीं इधर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बीजेपी नेताओं के तंज पर पलटवार करते हुए 6 से ज्यादा बीजेपी नेताओं पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत पर बेबुनियाद आरोप लगाते सोशल मीडिया में दुष्प्रचार कर मंत्री अमरजीत का छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए बतौली थाने में इसकी लिखित शिकायत देते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
आय से अधिक संपत्ति का आरोप
दरअसल सीतापुर के बीजेपी नेताओं सहित खासकर बीजेपी नेता अनिल निराला का आरोप है कि सीतापुर के क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पास भ्रष्टाचार के बदौलत आय से अधिक संपत्ति हो गई हैं। जिसकी ईडी से जांच होनी चाहिए, वहीं उन्होंने यह भी बताया कि यहां के विधायक और प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत पंजा छाप का मोनो लगाकर क्षेत्र के लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए घटिया साड़ी बांट रहें है।
जिसपर रोक लगनी चाहिए,वहीं उनके पास आय से ज्यादा संपत्ति है जिसकी ईडी से जांच होनी चाहिए।
आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी
छत्तीसगढ़ में चुनाव का समय नजदीक आते ही दोनों ही पार्टी के नेताओं का एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाना और अपनी-अपनी पार्टी को अच्छा बताने और मतदाताओं को अपने पक्ष में करना लाजमी है, फिलहाल दोनों ही पार्टी का एक दूसरें के खिलाफ शिकायत देकर अधिकारियों को लैटर सौंपने के क्रम में किस पार्टी को नुकसान होता है और जनता किसे चुनकर लाती है ये तो समय ही बताएगा।
ये भी पढ़ें:
LPG Cylinder Price Hike: अक्टूबर के पहले दिन लगा झटका, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा
UP News: योगी सरकार 2 अक्टूबर से करने जा रही है ऐसा, जानें क्या है हर घर से जुड़ा अभियान
Aaj Ka Mudda: नाम तैयार, एलान का इंतजार! बीजेपी को घेरने कांग्रेस की रणनीति
UGC NET 2023: यूजीसी नेट के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस लिंक से करें आवेदन
Sitapur, Chhattisgarh News, Amarjeet Bhagat, CG News, Chattisgarh Politics, Mantri Amarjeet Bhagat News, सीतापुर, छत्तीसगढ़ समाचार, अमरजीत भगत, सीजी समाचार, छत्तीसगढ़ राजनीति, मंत्री अमरजीत भगत समाचार