Advertisment

CG News: नगरनार प्लांट पर राजनीति तेज, इन नेताओं ने लगाए निजीकरण के आरोप

CG News: आगामी विधानसभा चुनाव में नगरनार इस्पात संयंत्र बस्तर की सभी सीटों के लिए बड़ा मुद्दा बनने वाला है।

author-image
Bansal news
CG News: नगरनार प्लांट पर राजनीति तेज, इन नेताओं ने लगाए निजीकरण के आरोप

CG News: आगामी विधानसभा चुनाव में नगरनार इस्पात संयंत्र बस्तर की सभी सीटों के लिए बड़ा मुद्दा बनने वाला है। प्रधानमंत्री के प्रवास के बाद प्लांट के निजीकरण की गूंज सुनाई दे रही है। जगदलपुर पहुंचे कांग्रेस नेता राजेश लिलोटिया ने पत्रकारों से बातचीत करते यह दावा किया।

Advertisment

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने निजी कंपनियों को नगरनार प्लांट का 51 फ़ीसदी शेयर बेच दिया है। बस्तर के बेरोजगारों के साथ केंद्र की सरकार छल कर रही है और प्लांट का निजीकरण करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। हालांकि वे इससे संबंधित कोई प्रमाण मीडिया के समक्ष नहीं रख पाए।

अमित जोगी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

जोगी जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अमित जोगी ने जगदलपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाया कि राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने महज 34 करोड रुपए में एनएमडीसी प्रबंधन को प्लांट एरिया की पूरी जमीन 2 किस्तों में बेच दी।

इसके बाद ही निजीकरण का रास्ता साफ हुआ। जोगी ने कांग्रेस की राज्य सरकार और भाजपा की केंद्र सरकार पर इस मामले में मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि नगरनार प्लांट का निजीकरण उनके शव के ऊपर होगा। वे बस्तर के लोगों के साथ गलत नहीं होने देंगे।

Advertisment

नगरनार स्टील प्लांट पर लोगों की नजर

बस्तर के लोगों खासकर भू प्रभावितों के लिए नगरनार स्टील प्लांट भावनाओं से जुड़ा मामला है। राजनीतिक दल के लोग इस पर भी अपनी राजनीति चमकाने से बाज नहीं आ रहे। आने वाले समय में सरकारें इस पर क्या निर्णय लेती हैं, यह बाद में ही पता चलेगा। फिलहाल भू प्रभावित इस मसले पर टकटकी जमाए अपने हक के लिए उम्मीद भरी नजरों से सरकारों की तरफ देख रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

Chhattisgarh Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में यात्रियों की बढ़ी परेशानी, नवरात्रि से पहले 16 ट्रेनें अनिश्चितकाल के लिए रद्द

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में जल्द लग सकती है आचार संहिता, एक-दो दिन में हो सकता है तारीखों का ऐलान

Advertisment

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में 49 DSP और 8 IFS अफसरों के तबदला, यहां देखें लिस्ट

MP News: आज विकास पर्व मनाएगी सरकार, सीएम शिवराज 53 हजार करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

Chhattisgarh Election 2023: आज कांकेर दौरे पर रहेंगी प्रियंका गांधी, 866 करोड़ के विकास कार्यो की देंगी सौगात

Advertisment

IND vs BAN: भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया, तिलक वर्मा का शानदार अर्धशतक

CG News, Chattisgarh Nagarnar plant, Nagarnar Steel plant, Politics intensifies on Nagarnar plant, Chattisgarh News, Chattisgarh news in Hindi, CG news hindi, सीजी न्यूज, छत्तीसगढ़ नगरनार प्लांट, नगरनार स्टील प्लांट, नगरनार प्लांट पर राजनीति तेज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ समाचार हिंदी में, सीजी न्यूज हिंदी

CG news Nagarnar Steel Plant Chattisgarh Nagarnar plant Politics intensifies on Nagarnar plant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें