रायपुर। CG News छत्तीसगढ़ में अब पुलिसवालों ने भी अपनी पॉलिटिकल पार्टी बना ली है। प्रदेश में हुए पुलिस परिवार आंदोलन के नेता उज्ज्वल दीवान समेत कई पूर्व पुलिसकर्मियों ने उनकी पार्टी जॉइन की है। ‘आजाद जनता पार्टी’ के बैनर तले अब 90 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ने की तैयारी है।
पुलिसवालों की पार्टी पर सुशील आनंद शुक्ल ने कहा कि भारत के हर नागरिकों को दल बनाने का अधिकार है, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है। कांग्रेस के बयान पर बीजेपी ने पटलवार करते हुए कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है, पुलिस के अधिकारी सत्ता के दबाव में हैं। गैरकानूनी काम करने के लिए बाध्य किया जा रहा है।
सुशील आनंद शुक्ल ने दिया बयान
सुशील आनंद शुक्ल ने कहा कि पुलिस के अधिकारियों के लिए गैरकानूनी काम करने के लिए बाध्य किया जा रहा है, इसीलिए पुलिस वालों के लिए राजनीति में आना पड़ा। सुशील आनंद शुक्ल ने कहा कि लोकतंत्र में सुरक्षा के लिए पुलिस जिम्मेदार हैं। माफियाओं को संरक्षण के लिए पुलिस को बाध्य किया जा रहा है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ जिन पुलिसवालों ने अपनी पॉलिटिकल पार्टी बनाई है उसे प्रदेश में हुए पुलिस परिवार आंदोलन के नेता उज्ज्वल दीवान लीड कर रहे हैं। कई पूर्व पुलिसकर्मियों ने उनकी पार्टी जॉइन कर ली है। इनमें से कुछ पुलिसकर्मी बर्खास्त हैं, तो कुछ ने इस्तीफा दे दिया है, जो मंजूर नहीं हुआ है।
डॉक्टर, वकील और कई प्रोफेशनल्स भी जुड़ गए
आजाद जनता पार्टी के बैनर तले अब 90 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ा जाएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस की इस पार्टी में डॉक्टर, वकील और कई प्रोफेशनल्स भी जुड़ गए हैं।
आजाद जनता पार्टी के अध्यक्ष उज्ज्वल दीवान ने बताया कि वे लगातार पुलिसवालों के लिए लड़ते आए हैं, लेकिन अब उनका किसी भी पॉलिटिकल पार्टी पर भरोसा नहीं रहा, इसलिए उन्होंने खुद की पार्टी खड़ी की है। राज्य के सभी पीड़ितों को न्याय दिलाना पार्टी का मकसद होगा।
यह भी पढ़ें-
Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी से चार महीनों के लिए विवाह कार्य पर लगने वाली है रोक
MP News: ऊर्जा मंत्री के भाई की हत्या की कोशिश, कार से कुचलने की कोशिश का वीडियो वायरल