Advertisment

CG News: नक्सली हिडमा के गांव के लोग पहुंचे राजधानी, विधानसभा की देखी कार्यवाही, गृहमंत्री ने आदिवासियों से कही ये बात

CG News: बस्तर के खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा के गांव के ग्रामीण आदिवासी राजधानी रायपुर पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने विधानसभा की कार्यवाही देखी.

author-image
Bansal news
CG News: नक्सली हिडमा के गांव के लोग पहुंचे राजधानी, विधानसभा की देखी कार्यवाही, गृहमंत्री ने आदिवासियों से कही ये बात

   हाइलाइट्स

  • नक्सल प्रभावित गांव पुवर्ती के लोग पहुंचे राजधानी

  • रायपुर में विधानसभा की देखी कार्यवाही

  • सीएम साय और गृह मंत्री विजय शर्मा से की मुलाकात 

Advertisment

CG News: बस्तर के खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा के गांव के ग्रामीण आदिवासी राजधानी रायपुर (CG News) पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने विधानसभा की कार्यवाही देखी. हिड़मा के गांव पूवर्ती के लोग सरकार के आमंत्रण में पहुंचे थे. ग्रामीणों ने सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) और गृह मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात भी की.

यह भी पढ़ें: J&K Fire: बर्फबारी के बीच होटल में लगी आग, लोगों ने अनोखे तरीके से बुझाई आग, वायरल हुआ वीडियो

   आदिवासियों के मन में भ्रम फैलाया गया: शर्मा 

गृह मंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने कहा कि आदिवासियों के मन में भ्रम फैलाया गया है कि सरकार शोषण करती है.

Advertisment

इसलिए हम रायपुर लाए हैं. हमनें अपने इन आदिवासी भाईयों से कहा है कि आज आप देख-समझ लें, यही संदेश बस्तर जाएगा. 

गांव पूवर्ती के लोगों ने पहली बार विधानसभा ( Chhattisgarh Vidhansabha) में जनता की आवाज को लोकतंत्र के मंदिर में गूंजते सुना. किस तरह लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष मुद्दों पर सहमति-असमहति के बावजूद चर्चा कर अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचते हैं ये देखा. उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर देर तक अपने गांव के बारे में बताया.

   आपको सुरक्षा प्रदान करने के लिए नये कैंप लगा रहे: सीएम

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि नक्सल आतंक के चलते से बरसों आपके इलाके विकास से प्रभावित रहा. आप लोगों तक विकास पहुंचाये बिना प्रदेश का विकास संभव नहीं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG Sports News: छत्तीसगढ़ में 5 साल बाद होगा खेल अलंकरण समारोह, खेल मंत्री ने घोषणा करते हुए कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

उन्होंने कहा कि हमने इसके लिए नियद नेल्लानार योजना शुरू की है. न सिर्फ हम आप लोगों को सुरक्षा प्रदान करने वहां नये कैंप लगा रहे हैं. बल्कि कैंप के 5 किमी के दायरे में 25 तरह की मूलभूत सुविधाएं और 32 तरह की व्यक्तिमूलक योजनाओं के माध्यम से दे रहे हैं.

इसके साथ ही सीएम साय ने कहा कि पीएम मोदी विशेष रूप से बस्तर के विकास का ध्यान रखते हैं. उन्होंने हमें निर्देश दिये कि संवेदनशील इलाकों में सारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. इसलिए हमने नियद नेल्लानार आपका अच्छा गांव योजना आरंभ कराई. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: CGPSC Scam: CGPSC भर्ती घोटाला मामले में FIR दर्ज, पूर्व चेयरमैन समेत कई अफसरों और कांग्रेस नेताओं के नाम

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी इस मौके पर ग्रामीणों से बात की. उन्होंने कहा कि नियद नेल्लनार योजना के जरिए आपके गांव में तेजी से विकास करने हम कृतसंकल्पित हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में हम आपके लिए सारी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे. 

chhattisgarh news CG news CM Vishnudev Sai commander Hidma poovartee village
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें