CG News: कवर्धा जिले के लोहारीडीह कांड को लेकर कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद (Chhattisgarh bandh) का आह्वान किया था, जिसका असर राज्य में मिला-जुला रहा। लेकिन एक घटना ने कांग्रेस को ही आईना दिखा दिया है। दरअसल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दादू जायसवाल ने खुद अपनी दुकान खोलकर शहर बंद कराने की कोशिश की।
व्यापारियों ने कांग्रेस के बंद का समर्थन नहीं किया
कांग्रेस के प्रदेश (CG News) बंद का सक्ती में कोई खास असर नहीं दिखाई दिया। व्यापारियों ने कांग्रेस के बंद का समर्थन नहीं किया। यहां तक कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने अपने व्यवसाय, वंदना इंजीनियरिंग और वंदना इलेक्ट्रिक, को भी खुला रखा। उनके उदाहरण को देखकर अन्य व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें खोल रखीं।
अपनी दुकान खोलकर शहर बंद कराने निकले कांग्रेस के जिला अध्यक्ष
जिला अध्यक्ष ही अपने पार्टी के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे
सक्ती नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता धनंजय नामदेव ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर पार्टी के निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष ने अपनी दुकानें खुली रखकर व्यापारियों को बंद करने के लिए कहा, जिससे व्यापारी उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं।
बिलासपुर में रैली के साथ निकले कोटा MLA अटल श्रीवास्तव और पूर्व विधायक शैलेष पांडेय।
जब जिला अध्यक्ष ही अपने पार्टी के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं, तो आम जनता से कांग्रेस कैसे समर्थन की उम्मीद कर सकती है? इस मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।
कवर्धा कांड के विरोध में कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। बिलासपुर, मुंगेली और जगदलपुर में सुबह से दुकानों के बंद रहने की सूचना है। रायगढ़ में पूर्व कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक की सीएसपी से बहस हो गई, जिसमें दोनों के बीच काफी नोकझोंक हुई।
रायपुर के शास्त्री बाजार में बाजार हाथ जोड़कर बंद करवाते हुए रायपुर मेयर
दुर्ग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लाठियों के सहारे दुकानों को बंद कराने की कोशिश की, वहीं बिलासपुर में दुकानदारों से झड़प हो गई।
इस घटना पर राजनीति न करें: डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस से आग्रह किया है कि वे इस घटना पर राजनीति न करें। रायपुर में दीपक बैज और मेयर के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सुबह से दुकानें बंद कराने के लिए निकले हैं और व्यापारियों से अपील की गई है। हालांकि, रायपुर चैंबर ने इस बंद का समर्थन नहीं किया है। आवश्यक सेवाओं, जैसे मेडिकल, पर इसका कोई असर नहीं देखा गया।
पत्रकारिता में खुद को गढ़ने के लिए छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से निकला हूं। सक्रिय पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2020 से की। बंसल न्यूज डिजिटल से जुड़ने से पहले राज एक्सप्रेस और स्वराज एक्सप्रेस में काम कर चुका हूं। राजनीति और पर्यावरण से संबंधित खबरों में खास रुचि है। लगातार कुछ नया सीखने और करने का प्रयास करता हूं।