Advertisment

31 जुलाई तक छत्तीसगढ़ के इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकेंगे छात्र: विवि ने आगे बढाई तारीखें, अब ऑफलाइन प्रवेश भी मिलेगा

CG Admission News: एडमिशन के लिए इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने एडमिशन की तारीखें आगे बढ़ा दी है.

author-image
Kalpana Madhu
31 जुलाई तक छत्तीसगढ़ के इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकेंगे छात्र: विवि ने आगे बढाई तारीखें, अब ऑफलाइन प्रवेश भी मिलेगा

हाइलाइट्स

  • 31 जुलाई तक एडमिशन ले सकेंगे छात्र
  • विवि ने आगे बढाई एडमिशन की तारीखें
  • कॉलेजों से मिल सकेगा ऑफलाइन प्रवेश
Advertisment

CG Admission News: छत्तीसगढ़ में एडमिशन के लिए इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (Pandit Ravi Shankar Shukla University) ने एडमिशन की तारीखें आगे बढ़ा दी है, अब यहां 31 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी।

26 से 31 जुलाई तक कालेजों में कुलपति के आदेश के बाद एडमिशन देने का नियम है। अब छात्र आराम से इन 4 दिनों में भी एडमिशन ले सकते हैं।

इन कोर्स में हो रहे हैं एडमिशन

प्रदेश में अभी शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए सभी कॉलेजों में बीए (BA), बीएससी (BSC), बीबीए (BBA), बीकॉम (BCOM) समेत बाकि के ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन हो रहा है।

Advertisment

कैलंडर में 25 जुलाई तक थी एडमिशन की तारीख

सत्र के शुरू होने के पहले ही उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि 25 जुलाई थी।

जिसे अब विश्वविद्यालय की तरफ से एफिलियेट कॉलेजों (Affiliate Colleges) में प्रवेश की तिथि को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है। लगभग 150 कॉलेजों में 31 जुलाई तक प्रवेश दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: NABARD Grade A Bharti: नाबार्ड करेगा ग्रेड A अधिकारियों की भर्ती, कल से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें आवेदन

Advertisment

कॉलेज में ये सीट खाली, ये हो गई फुल 

कालेजों में प्रवेश के लिए जून से चल रही एडमिशन प्रक्रिया में दुर्गा कालेज (Durga College), देवेंद्र नगर कन्या महाविद्यालय (Devendra Nagar Girls College), राधाबाई नवीन कन्या महाविद्यालय (Radhabai New Girls College), शहीद राजीव पांडेय महाविद्यालय अमलीडीह (Shaheed Rajeev Pandey College Amlidih), डागा कन्या कॉलेज (Daga Girls College) समेत अन्य शासकीय और निजी कॉलेजों (Other government and private colleges) में बीए (BA) और बीएससी (BSC) की 20 से 30 प्रतिशत सीटें खाली है। लेकिन बीकाम (BCOM) की सीटें लगभग भर गई है।

एक अगस्त से खाली सीटों में ले सकेंगे प्रवेश

विश्वविद्यालय की तरफ से अलग-अलग तीन चरणों में प्रवेश के लिए समय सारणी जारी कर दी है। तीन चरणों की प्रवेश प्रक्रिया के बाद कालेज की खाली सीटों में प्रवेश प्राचार्य अपने स्तर पर दे सकेंगे, लेकिन शासन की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। कोई भी कालेज विश्वविद्यालय से लिखित अनुमति लिए बगैर Offline प्रवेश नहीं दे सकेंगे।

12वीं की मेरिट के अनुसार मिलेगा एडमिशन

प्रदेश के कालेजों में स्नातक कक्षाओं (graduate classes) में प्रवेश 12वीं के नंबर के अनुसार होंगे। इस बार भी प्रवेश परीक्षा नहीं हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि पिछली बार प्रवेश के लिए जो व्यवस्था बनाई गई थी, उसी के अनुसार इस वर्ष भी प्रवेश दिए जाएंगे।

Advertisment

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (Pandit Ravi Shankar Shukla University) से संबद्ध 150 कालेजों के लिए विश्वविद्यालय से ही आवेदन मंगाए जाते हैं। यहां से लिस्ट कालेजों को भेजी जाती है।

इसी लिस्ट के अनुसार छात्रों को प्रवेश मिलता है। प्रदेश के कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया जून में शुरू हुई थी। प्रदेश के 649 कालेजों में BA, BSC, BCA समेत अन्य कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Government Internship: इन युवाओं को सरकार कराएगी इंटर्नशिप, छात्रों को मिलेंगे हर महीने 5000 रुपये, जानें सबकुछ

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें