CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में एक नवंबर से किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीफ सीजन के लिए धान खरीदने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
खरीफ सीजन के लिए एक नवंबर से धान खरीदी शुरू
आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-2024 में 20 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी का निर्णय लिया गया है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक नवंबर-2023 से धान खरीदी बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत शुरू होगी और 31 जनवरी 2024 तक चलेगी।
31 अक्टूबर तक ही पंजीयन
राजधानी सहित प्रदेशभर में धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन शुरू कर दिया गया था। इसके तहत किसान 31 अक्टूबर तक ही पंजीयन करवा सकते हैं। वहीं, इस बार नई व्यवस्था के साथ बायोमेट्रिक आधार पर ही पंजीयन व धान की खरीदी करने के निर्देश दिए गए हैं।
सभी सोसायटियों में खरीदी की व्यवस्था पूरी
धान खरीदी की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में जिलों के प्रभारी सचिव और कलेक्टर को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि समिति स्तर पर 1 नवंबर को किसानों की बैठक ली जाए और किसानों से धान आवागमन की प्लानिंग समिति स्तर पर की जाए।
ये भी पढ़ेंं:
Pedicure At Home: अब पेडीक्योर के लिए नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत, घर पर ट्राई करें ये टिप्स
Instagram Carousel Feature: इंस्टाग्राम पर यूजर्स कर सकेंगे Carousel पोस्ट, जानिए खासियत
Chanakya Niti: चाणक्य की इन 3 बातों का करें अमल, मिलेगी मनचाही सफलता
CG News, CG Paddy Purchase News, Paddy Purchase News, Paddy Purchase in CG, Paddy Purchase in Chattisgarh, सीजी समाचार, सीजी धान खरीदी समाचार, धान खरीदी समाचार, सीजी में धान खरीदी, छत्तीसगढ़ में धान खरीदी