Advertisment

छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए फरमान जारी: अब बिना सूचना के मंत्रालय जाने पर होगी कार्रवाई, जानें क्यों हुआ ये फैसला?

CG News: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए फरमान जारी: अब बिना सूचना मंत्रालय पहुंचने पर होगी कार्रवाई, जानें क्यों हुआ ये फैसला?

author-image
Harsh Verma
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए फरमान जारी: अब बिना सूचना के मंत्रालय जाने पर होगी कार्रवाई, जानें क्यों हुआ ये फैसला?

CG News: छत्तीसगढ़ में अधिकारी-कर्मचारियों के लिए नया फरमान जारी हुआ है. अब कोई कर्मचारी-अधिकारी बिना अपॉइंटमेंट लिए मंत्री और सीनियर अधिकारियों से नहीं मिल सकेंगे.

Advertisment

ऐसा करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आदेश जारी किया है.

   पर्सनल समस्या लेकर मंत्रालय पहुंचते हैं कर्मचारी

छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश।

दरअसल, कर्मचारी अपनी पर्सनल समस्या लेकर मंत्रालय में पहुंच जाते हैं. जबकि विभागाध्यक्ष कार्यालय या जिला कार्यालय के स्तर पर ही उनकी समस्या का समाधान हो सकता है. उसी कार्यालय से फॉलोअप भी होगा.

कर्मचारियों को इसके लिए मंत्रालय आने या की जरूरत नहीं होगी. आदेश में बताया गया कि विभागीय मंत्री और सीनियर अफसरों के पास कई दिनों से अधिकारी-कर्मचारी बिना किसी सूचना के मिलने पहुंच रहे हैं.

Advertisment

इससे कर्मचारियों का अनुशासन तो प्रभावित होता ही है और संबंधित कर्मचारी के काम पर भी प्रभाव पड़ता है. 

   आदेश नहीं मानने पर होगी सख्त कार्रवाई 

विभाग (CG News) ने ऐसे कर्मचारी-अधिकारी को कहा है कि विभागीय मंत्री और सीनियर अफसरों से अगर किसी अधिकारी-कर्मचारी को मुलाकात करनी है, तो वो "उचित माध्यम से" विभागीय चैनल के जरिए अनुमति ले.

उसके बाद ही मिलने जाए. इसके साथ ही लिखित में आवेदन दें और समय मिलने पर उसके अनुसार ही मिलने पहुंचे. इस आदेश को नहीं मानने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisment

अगर बिना अनुमति मिलने पहुंचते हैं तो प्रसिविल सेवा नियम 1965 के नियम 21 के तहत कदाचरण माना जाएगा. संबंधित शासकीय सेवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कोल स्कैम केस: EOW ने 5 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, कारोबारी सूर्यकांत के साथ करते थे काम

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें