रायपुर से टिकेश वर्मा की रिपोर्ट।
रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिर से ठगी का मामला सामने आया है। इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर आरोपी ने अधिक रकम दिलाने का झांसा देकर कारोबारी से ठगी की घटना को अंजाम दिया था।
बता दें, कारोबारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि उनसे बीमा पालिसी कर अधिक रकम दिलाने के नाम पर करीब 20 लाख 82 हज़ार रुपए की ठगी हुई थी। मामले पर कार्रवाई करते हुए राजधानी पुलिस ने आरोपी ठग रंजीत यादव को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, न्यू राजेंद्र नगर के कारोबारी भानु प्रताप सिंह से लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर अधिक पैसा दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने कारोबारी से करीब 20 लाख 82 हज़ार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली।
इसके बाद कारोबारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराया था. उक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी ठग रंजीत यादव को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा कॉल सेंटर चलाया जाता था जिसके माध्यम से लोगों को कॉल करके झांसे में लिया जाता था। आरोपियों के कब्जे से 34 नग मोबाइल फोन सहित 30 नग सिम कार्ड जब्त किया गया है। फिलहाल राजधानी पुलिस आरोपी से अभी और पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार मामला
पुलिस ने बताया कि राजेंद्र नगर निवासी भानुप्रताप सिंह का कारोबार है। उन्होंने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में पत्नी, बच्चों और खुद के नाम से पॉलिसी ली थी। पॉलिसी के तहत उन्होंने कंपनी में पैसा भी जमा कर दिया।
उन्होंने एक बार पॉलिसी को क्लेम करने की कोशिश की, लेकिन लाभ नहीं मिला। तब कंपनी की शिकायत करने के लिए उन्होंने इंटरनेट से नंबर निकालकर संपर्क किया। उन्हें पॉलिसी का ब्याज समेत पैसा लौटाने का झांसा दिया गया। उनसे अलग-अलग किश्त में पैसा जमा कराया गया।
ये भी पढ़ें:
Ease My Trip: “गोल्डन भारत ट्रैवल सेल” में पाइए ट्रैवल पैकेज में अविश्वसनीय छूट
Nails Care Tips: जल्दी टूट जाते हैं नाखून तो अपनाएं ये आसान टिप्स, हो जाएंगे लंबे और शाइनी
World Tourism Day 2023: ये है विश्व पर्यटन दिवस मनाने के पीछे की खास वजह, पढ़िए पूरी खबर
Indian Railways Act में यहां सेल्फी खींचना है अपराध, हो सकती है इतने महीने की सजा
CG News, Raipur news, online fraud, Insurance policy ke naam par thugi, Chhattisgarh news