CG News: छत्तीसगढ़ में टाइगर की संख्या लगातार घट रही है। विशेषज्ञों की स्टडी में यह बात सामने आई कि यहां मादा टाइगर कम हैं, इसलिए कुनबा नहीं बढ़ पा रहा है। इसीलिए यहां के वन विभाग की मांग पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने मध्यप्रदेश या महाराष्ट्र से दो मादा और एक नर टाइगर यहां लाकर रखने की मंजूरी दे दी है।
मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से आएंगे टाइगर
छत्तीसगढ़ का वन विभाग जल्दी ही मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से पत्राचार कर आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी। जिस राज्य से टाइगर लाए जाएंगे, वहां और यहां के अफसरों तथा विशेषज्ञों की एक कमेटी बनेगी, जो यह काम करेगी। इसके बाद लाए जाने वाले टाइगर की वहीं के जंगल में पहचान की जाएगी।
अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने इसका डिटेल प्लान सबमिट कर दिया है। टाइगर प्रोटेक्शन टीम बनाई है, जिसे स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है।
जनवरी 2024 तक आएंगे टाइगर
जनवरी या अधिकतम फरवरी में तीनों टाइगर यहां लाया जाएं। इसके पहले, छत्तीसगढ़ में असम से वनभैंसे लाए गए थे। अच्छी बात यह है कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का क्लाइमेट एक जैसा है, इसलिए वहां से लाए जाने वाले टाइगर की सेहत पर भी असर नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:
MP News: लाडली बहनों को लिए खुशखबरी, 1250 की जगह 1500 देगी सरकार!
MP News: PM Modi के दौरे के चलते इन स्कूलों में छुट्टी, एग्जाम पोस्टपोन
IND vs AUS 2nd ODI: भारत ने गिल और अय्यर के शतक की मदद से सीरीज की अपने नाम, जानें पूरी खबर