/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/313acc7a-089f-4e8d-b216-63b20ebc543b.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक गांव से पांच लोगों का अपहरण कर लिया जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोंटा थाने से जंगल के अंदर 18 किलोमीटर दूर स्थित बातेर गांव में घटना घटी। यह इलाका राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर है। सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने कहा,प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नक्सलियों का एक समूह शनिवार शाम को गांव पहुंचा और वे सातवीं की एक छात्रा समेत पांच ग्रामीणों को जबरन अपने साथ ले गये।
आज दोपहर बाद अपहरण की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। उन्होंने कहा,यह अभी स्पष्ट नहीं है कि उनका अपहरण क्यों किया गया। माओवादी कई बार ग्रामीणों को बैठकों के लिहाज से कुछ समय के लिए भी अपने साथ ले जाते हैं। बस्तर क्षेत्र के आदिवासियों के संगठन सर्व आदिवासी समाज ने नक्सलियों से ग्रामीणों को छोड़ने की अपील की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें