CG News: सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, एक नक्सली ढेर..

CG News: सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, एक नक्सली ढेर..

CG News

 नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहकेर गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया। मारे गए नक्सली की पहचान साकेत के रूप में की गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में डीआरजी के दल को गश्त में रवाना किया गया था। दल जब बहकेर गांव के जंगल में पहुंचा तब करीब की पहाड़ी में मौजूद नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे।

बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक नक्सली का शव, एक एके 47 राइफल और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password