Advertisment

CG News: नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, चपेट में आए 12 लोग, एक की मौत, दो गंभीर

CG News: नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, चपेट में आए 12 लोग, एक की मौत, दो गंभीरCG News: Naxalites carried out IED blast, 12 people were hit, one dead, two serious

author-image
Bansal News
CG News: नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, चपेट में आए 12 लोग, एक की मौत, दो गंभीर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा  में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) किया है. इस ब्लास्ट की चपेट में 12 आम नागरिक आ गए हैं. ब्लास्ट में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें 1 की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नारायणपुर से बोलेरो में दंतेवाड़ा आते वक्त घोटीया चौक के पास ब्लास्ट हुआ है. घायलों को पुलिस रेस्क्यू कर गीदम अस्पताल ला रही है. गुरुवार की अलसुबह ये हादसा होना बताया जा रहा है. मालवेही थाना क्षेत्र में हुई घटना की पुलिस जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट किया गया था, जिसकी चपेट में आम नागरिक आए हैं। दरअसल कुछ ग्रामीण बोलेरो गाड़ी में सवार होकर नारायणपुर से दंतेवाड़ा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सुबह 7.30 बजे के आस- स वाहन जब घोटिया गांव के पास पहुंचा तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) विस्फोट कर दिया। इस घटना में वाहन को नुकसान पहुंचा और दो ग्रामीण घायल हो गए। इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी सुरक्षा बलों के साथ घटना स्थल पहुंची और घायल ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस पूरे मामले में दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है वहीं क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। जल्द ही हमलावरों का पता लगा लिया जाएगा।

Advertisment

नक्सलियों ने किया था आत्मसमर्पण
नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में हाल ही में 11 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया था कि माओवादियों के मलांगिर एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय महिला नक्सली रामबती बारसे समेत 11 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया वहीं नक्सली महिला रामबती पर एक लाख रुपए का इनाम था। माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर तथा लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2013 में विधानसभा चुनाव के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) लूटने, पुलिस दल पर गोलीबारी करने, वाहनों में आगजनी करने और नक्सली नेताओं के लिए बैठक की व्यवस्था करने के आरोप हैं।

chhattisgarh news Chhattisgarh News in Hindi Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi madhya pradesh news Chhattisgarh News Live madhya pradesh in hindi madhya pradesh news live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें