Advertisment

CG News: पुलिस कैंप पर नक्‍सलियों का हमला, एक हजार BGL दागे, 300 बरामद

CG News: पुलिस कैंप पर नक्‍सलियों का हमला, एक हजार BGL दागे, 300 बरामद, यह हमला नक्‍सलियों के द्वारा कैंप को लूटने की नीयत से किया गया था।

author-image
Bansal news
CG News: पुलिस कैंप पर नक्‍सलियों का हमला, एक हजार BGL दागे, 300 बरामद

सुकमा। CG News: छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा बॉर्डर के पास धर्मावरम पुलिस कैंप है। इस कैंप के पास से जवानों ने करीब 300 BGL (बैरल ग्रेनेड लॉन्‍चर) के जिंदा सेल बरामद किए हैं।

Advertisment

बताया जाता है कि नक्‍सलियों ने 1 हजार BGL कैंप पर दागे थे। यह हमला नक्‍सलियों के द्वारा कैंप को लूटने की नीयत से किया गया था।

यह घटना 16 जनवरी की बताई जा रही है। जिसका वीडियो अब सामने आया है।

जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने ये हमला कैंप को लूटने की नीयत से किया था। जवाबी कार्रवाई में कोबरा की 204वीं और सीआरपीएफ की 151वीं बटालियन के (CG News) जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था।

इसकी पुष्टि तीन दिन पहले नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर की थी। बता दें कि (CG News) पुलिस ने सर्चिंग के दौरान कैंप के पास से करीब 300 बीजीएल के जिंदा सेल बरामद किए हैं।

Advertisment

संबंधित खबर:Bastar News: प्रेमी ने अपनाने से मना किया तो मां ने नवजात को मरने के लिए चूहों के बिल में छोड़ा, अब इस हाल में बच्‍ची

[caption id="attachment_295369" align="alignnone" width="512"]publive-image नक्‍सलियों ने करीब एक हजार BGL दागे थे[/caption]

नक्‍सलियों का था ये प्‍लान

बीजापुर-सुकमा बॉर्डर के पास धर्मावरम (CG News) पुलिस कैंप में नक्‍सलियों ने अंदर घुसने का प्रयास किया था। बताया जा रहा है कि पुलिस कैंप के अंदर घुसने के लिए नक्सलियों ने जंगली घास से बने विशेष पोशाक बनाकर पहने थे।

Advertisment

केबल कटर से कैंप की सुरक्षा के लिए घेरे गए तार को काटकर वे अंदर दाखिल होना चाहते थे। नक्सलियों ने पूरे इलाके में जगह-जगह IED भी लगा रखी थी। लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए।

नक्‍स‍लियों ने जारी किया प्रेस नोट

जवानों ने तीन नक्‍सलियों को मार गिराया था। इसके बाद नक्‍सली प्रवक्‍ता समता ने 21 जनवरी को प्रेस नोट जारी किया था। जिसमें कैंप पर पीएलजीए ने हमला किया था।

उन्‍होंने प्रेस नोट में बताया कि (CG News) पुलिस की गोली से उनके साथी करटम देवा, मड़कम देवा, मुचाकी चंदा की मौत हो गई।

Advertisment

प्रेस नोट में नक्‍स‍लियों ने कई जवानों को मारने और घायल करने का भी दावा किया है।

संबंधित खबर:Bijapur Crime News: पुलिस-नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर, IED ब्लास्‍ट में एक जवान घायल

किस बड़ी घटना में थे शामिल स्‍पष्‍ट नहीं

16 जनवरी 2024 को कोबरा और सीआरपीएफ जवानों से नक्‍सली भिड़े थे। जवानों ने जवाबी कार्रवाई में तीन नक्‍सलियों को मार गिराया था। उसी रात नक्‍सलियों ने प्रेस नोट जारी करने के बाद अपने तीनों साथी के शव लेकर चले गए थे।

जिनका अंतिम संस्‍कार बस्‍तर के जंगलों में किया गया। बता दें कि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि इन मारे गए नक्‍सलियों पर कितने का इनाम घोषित था।

ये लोग और कितनी व कौन-कौन सी बड़ी घटनाओं में शामिल थे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें