रायपुर। बस्तर में नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने का एलान किया है। नक्सली पीएलजीए यानी पीपुल्स लिबरेशन और गुरिल्ला आर्मी के विलय के स्थापना दिवस के रुप में हर साल मनाते हैं। माओवादियो ने अपने बंद को सफल बनाने के लिये सप्ताह शुरू होने से पहले ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। इधर माओवादियों के पीएलजीए सप्ताह को देखते हुए सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया है और पूरे बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में सर्चिंग बड़ा दी गई है। अंदुरुनी क्षेत्रो के सड़कों को 24 घंटे बहाल रहने के आदेश जारी किए गए है। जिससे आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो सके।
उत्पात मचाना शुरू
इस वर्ष भी माओवादियो द्वारा अपने बंद को सफल बनाने के लिये सप्ताह शुरू होने से पहले ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। साथ ही अंदरुनी इलाकों में मार्गों को अवरुद्ध करने के साथ जगह जगह पर बडी संख्या मे नक्सली पर्चे और बैनर -पोस्टर टंगाकर बंद को सफल बनाने की अपील की है। सप्ताह के दौरान माओवादी अपने संगठन को मजबुत करने के साथ साथ मुठभेड़ में मारे गये अपने साथियों की याद में स्मारक बनाकर ग्रामीणों को सरकार के खिलाफ आंदोलन करने में जोर देते हैं।