Advertisment

CG News: केवल गोलियों से नक्सलवाद का समाधान नहीं हो सकता- मुख्यमंत्री बघेल

CG News: केवल गोलियों से नक्सलवाद का समाधान नहीं हो सकता- मुख्यमंत्री बघेल CG News: Naxalism cannot be solved by bullets alone: Chief Minister Baghel

author-image
Bansal News
CG News: केवल गोलियों से नक्सलवाद का समाधान नहीं हो सकता- मुख्यमंत्री बघेल

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद बढ़ने के पीछे बेरोजगारी भी एक कारण है। उन्होंने कहा कि केवल बंदूकें और गोलियां ही दशकों पुरानी समस्या का समाधान नहीं कर सकती हैं और विकास ही एकमात्र रास्ता है। बघेल ने कहा कि सरकार ने नक्सलवाल प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों सहित कई विद्यालयों को फिर से खोला है।

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि समस्या (नक्सलवाद) के मूल कारण को या तो गलत समझा गया या पूर्व में इसे नजरअंदाज किया गया। सत्ता संभालने के बाद हमने महसूस किया कि केवल बंदूकें और गोलियां ही समस्या का समाधान नहीं कर सकती हैं।’’ बघेल ने एक साक्षात्कार में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमें दशकों पुरानी इस समस्या को हल करने के लिए 360 डिग्री की रणनीति की जरूरत है। मुझे यह बताते हुए खुशी है कि हम धीरे-धीरे अपने प्रयास में सफल हो रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने स्थानीय समुदायों के साथ विचार-विमर्श शुरू किया और उनसे पूछा कि समस्या के हल के लिए उनका नुस्खा क्या है तथा उन्हें जीवन को बेहतर बनाने के लिए क्या चाहिए। फिर हमने उनके दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान करना शुरू कर दिया।’’ बघेल ने कहा कि बस्तर में नक्सल समस्या बढ़ने के पीछे बेरोजगारी भी एक कारण है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने समस्या के समाधान के लिए कई कदम उठाए हैं। स्थानीय लोगों को रोजगार देने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’

cm bhupesh baghel Bhupesh Baghel raipur news hindi news CG latest news mp latest news CG hindi news CG news MPCG news cm bhupesh baghel news bhupesh baghel news latest news chhattisgarh cm cg news today Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel CG Crime News MP news mp hindi news MP Live news live news mp bhupesh baghel latest news cg today news cm bhupesh baghel speech bhupesh baghel chhattisgarh bhupesh baghel interview news live MP news live mp news today cg aaj ka news cg live news news video cg news live bhupesh baghel chhattisgarh cm bhupesh baghel on savarkar cm bhupesh baghel chhattisgarh cm bhupesh baghel interview cm bhupesh baghel se khas mulakat cm bhupesh baghel today cm bhupesh baghel भी मौजूद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें