/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/CG-News-2.jpg)
CG News: मध्यप्रदेश के पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी रायपुर के सेंट्रल जेल पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी जेल में उपस्थित रहे। भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार हिंसा मामले में पिछले लगभग एक महीने से जेल में हैं।
छत्तीसगढ़ में तानाशाही और बदला लेने की प्रवृत्ति चल रही: पटवारी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/BeFunky-photo-25-1.jpg)
इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि 2023 में छत्तीसगढ़ (CG News) में भाजपा की सरकार को चुनने के पीछे लोगों की जो भावना थी, वह अब पूरी तरह से भुला दी गई है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी को लेकर लोगों के बीच गए थे। पिछले 8 महीनों में कोई भी काम उस भावना के अनुसार नहीं हुआ है।
पटवारी ने यह भी आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में तानाशाही और बदला लेने की प्रवृत्ति चल रही है, जिसके कारण विधायक देवेंद्र यादव जेल में हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसा विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती है, जो गांधीवादी तरीके से संघर्ष करती है।
देश में बदलाव की लहर: जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा कि देश में बदलाव की लहर है और राहुल गांधी को लेकर भाजपा के नेता और सोशल मीडिया उनकी छवि खराब करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 500 थानों में गिरफ्तारी के लिए आवेदन दिए गए हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक का आरोप है कि कांग्रेस भाजपा शासित प्रदेशों में सरकार को अस्थिर करने का काम कर रही है। इस पर जीतू पटवारी का कहना है कि कांग्रेस से बीजेपी को खतरा नहीं है, बल्कि बीजेपी से बीजेपी को खतरा है. उनका मानना है कि बीजेपी में इतनी अंतरकलह है कि वे एक दूसरे को हटाने की कोशिश कर रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें