Advertisment

CG News: जल आवर्धन योजनाओं के लिए 132 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत, जलापूर्ति की संरचना में होगा सुधार

CG News: जल आवर्धन योजनाओं के लिए 132 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत, जलापूर्ति की संरचना में होगा सुधार

author-image
Harsh Verma
CG-News

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने विभिन्न नगरीय निकायों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जल आवर्धन योजनाओं के लिए 132 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री की पहल से ये योजनाएं नगरीय क्षेत्रों में जल आपूर्ति प्रणाली को मजबूत करेंगी, जिससे नागरिकों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

Advertisment
इन शहरों के लिए राशि स्वीकृत

वित्त विभाग (CG New) ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रस्तावित जल आवर्धन योजनाओं के लिए भटगांव (बलौदाबाजार) को 14 करोड़ 66 लाख रुपए, सारंगढ़ को 47 करोड़ 46 लाख रुपए, चांपा (जांजगीर-चांपा) को 17 करोड़ 86 लाख रुपए, सारागांव को 3 करोड़ 61 लाख रुपए, चारामा (कांकेर) को 19 करोड़ 75 लाख रुपए, कटघोरा (कोरबा) को 24 करोड़ 63 लाख रुपए और बीजापुर को 4 करोड़ 35 लाख रुपए की स्वीकृति दी है।

जल संकट को कम करने में मिलेगी मदद

इन जल आवर्धन योजनाओं से जलापूर्ति की संरचना में सुधार होगा, जिससे जल की गुणवत्ता और वितरण में वृद्धि होगी, और जल संकट को कम करने में मदद मिलेगी। इससे नागरिकों का स्वास्थ्य और जीवन स्तर भी बेहतर होगा। ये योजनाएं जल संसाधनों की उपलब्धता को सुनिश्चित करेंगी और स्थानीय विकास तथा नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड का रिजल्ट जारी: बारहवीं में 45.48 और दसवीं में 27.65 प्रतिशत बच्चे पास, ऐसे चेक करें परिणाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़: 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट पर उठ रहे सवाल, 100 से ज्यादा शिक्षक ब्लैक लिस्टेड

यह भी पढ़ें: रायपुर में लगेगा Know Your Army मेला: सेना के हथियारों और उपकरणों का किया जाएगा प्रदर्शन, हवा में करतब दिखाएंगे जवान

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें