/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/CG-News-5.jpg)
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने विभिन्न नगरीय निकायों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जल आवर्धन योजनाओं के लिए 132 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री की पहल से ये योजनाएं नगरीय क्षेत्रों में जल आपूर्ति प्रणाली को मजबूत करेंगी, जिससे नागरिकों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
इन शहरों के लिए राशि स्वीकृत
वित्त विभाग (CG New) ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रस्तावित जल आवर्धन योजनाओं के लिए भटगांव (बलौदाबाजार) को 14 करोड़ 66 लाख रुपए, सारंगढ़ को 47 करोड़ 46 लाख रुपए, चांपा (जांजगीर-चांपा) को 17 करोड़ 86 लाख रुपए, सारागांव को 3 करोड़ 61 लाख रुपए, चारामा (कांकेर) को 19 करोड़ 75 लाख रुपए, कटघोरा (कोरबा) को 24 करोड़ 63 लाख रुपए और बीजापुर को 4 करोड़ 35 लाख रुपए की स्वीकृति दी है।
जल संकट को कम करने में मिलेगी मदद
इन जल आवर्धन योजनाओं से जलापूर्ति की संरचना में सुधार होगा, जिससे जल की गुणवत्ता और वितरण में वृद्धि होगी, और जल संकट को कम करने में मदद मिलेगी। इससे नागरिकों का स्वास्थ्य और जीवन स्तर भी बेहतर होगा। ये योजनाएं जल संसाधनों की उपलब्धता को सुनिश्चित करेंगी और स्थानीय विकास तथा नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड का रिजल्ट जारी: बारहवीं में 45.48 और दसवीं में 27.65 प्रतिशत बच्चे पास, ऐसे चेक करें परिणाम
यह भी पढ़ें: रायपुर में लगेगा Know Your Army मेला: सेना के हथियारों और उपकरणों का किया जाएगा प्रदर्शन, हवा में करतब दिखाएंगे जवान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें