रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र में कुल 717 सवाल लगाए गए हैं। इन सवालों में 375 तारांकित प्रश्न और 342 अतारांकित प्रश्न हैं। मानसून सत्र के पहले दिन सदन में कोरोना काल में दिवंगत हुए नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके साथ ही आज विपक्षी दल भाजपा पहले दिन ही प्रदेश में खाद-बीज की कमी पर काम रोककर चर्चा कराने का प्रस्ताव भी सदन में ला सकती है।
दिवंगत हुए नेताओं को दी जाएगी श्रद्धांजलि
आज से शुरू हो रहे इस मानसून सत्र के पहले दिन विधायक गुलाब सिंह, सोमप्रकाश गिरी, बालाराम वर्मा, पूर्व सांसद करुणा पूर्व सांसद रामाधार कश्यप, खेलनराम समेत अन्य दिवंगत हुए नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। श्रद्धांजलि के बाद 5 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही को रोक दिया जाएगा। इसके बाद प्रश्नकाल का दौर शुरू किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक विधानसभा के इस मानसून सत्र में विपक्षी दल भाजपा कई अहम मुद्दों को प्रस्ताव के रूप में सदन में ला सकती है।
वैक्सीनेशन पर ही मिलेगा प्रवेश
आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। कोरोना को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन की डोज लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है यहां सभी विधायकों को प्रवेश से पहले वैक्सीन की डोज लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना वैक्सीन लगवाए किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं होगी विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने इसकी जानकारी दी है महंत ने बताया की विधानसभा के मानसून सत्र में प्रवेश करने के लिए कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोर लगाना अनिवार्य होगा उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए इन नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा