CG News: छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि विकास एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने रविवार को नागपुर (महाराष्ट्र) में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन अंबिकापुर-रामानुजगंज-गढ़वा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 343 के लिए कॉरिडोर योजना के अंतर्गत 397.44 करोड़ रुपये एवं 199.05 करोड़ रुपये की स्वीकृति की जानकारी दी।
छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ेगा ये मार्ग
मंत्री नेताम ने बताया कि यह मार्ग अंबिकापुर से रामानुजगंज होते हुए झारखंड को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण अंतर्राज्यीय संपर्क मार्ग है। इस रास्ते से आम नागरिकों, यात्री बसों, व्यावसायिक वाहनों के साथ-साथ अति विशिष्टजनों का भी नियमित आवागमन होता है। इसी मार्ग पर बलरामपुर नगर भी स्थित है, जो कि जिला मुख्यालय है और इसके दोनों ओर व्यावसायिक तथा आवासीय क्षेत्र बसे हैं। भारी एवं हल्के वाहनों की आवाजाही शहरी क्षेत्र से गुजरने के कारण अक्सर जाम एवं दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
10 किलोमीटर लंबा फोरलेन बायपास रोड
उन्होंने बलरामपुर शहरी क्षेत्र में आवागमन की इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लगभग 10 किलोमीटर लंबी फोरलेन बायपास सड़क की आवश्यकता बताई। मंत्री नेताम ने कहा कि इस बायपास के निर्माण से न केवल आम जनता को राहत मिलेगी, बल्कि अंतर्राज्यीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा और राजस्व में वृद्धि होगी। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बलरामपुर बायपास को मंजूरी देने का अनुरोध किया।
रायपुर को विशाखापट्टनम से जोड़ने वाले रोड का निर्माण अंतिम चरण पर
साथ ही मंत्री नेताम ने राष्ट्रीय राजमार्गों की भारतमाला परियोजना का हवाला देते हुए कहा कि रायपुर से विशाखापट्टनम मार्ग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिससे दक्षिण भारत और महाराष्ट्र की ओर आवागमन सरल हो जाएगा। इसी तर्ज पर उन्होंने रायपुर-बिलासपुर-अंबिकापुर-वाड्रफनगर से वाराणसी तक सड़क मार्ग को भी भारतमाला परियोजना में शामिल कर इसकी स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया, जिससे उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत के प्रमुख महानगरों से छत्तीसगढ़ के नागरिकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।
छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ा रफ्तार: प्रदेश में 30 जून से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी, लोगों को अलर्ट रहने की सलाह

Chhattisgarh Monsoon Alert: छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून (Monsoon) पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के रायपुर (Raipur), बिलासपुर (Bilaspur), सरगुजा (Sarguja), बस्तर (Bastar) और दुर्ग संभाग (Durg Division) समेत कई जिलों में 30 जून से अति भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..