Advertisment

CG News: विधायक डॉ विनय जायसवाल पर आरोप, फर्जी तरीके से डॉक्टर की डिग्री लेने का आरोप

CG News:  छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक डॉ. विनय जायसवाल की डॉक्‍टर की डिग्री खतरे में पड़ती नजर आ रही है।

author-image
Bansal news

स्थान:एमसीबी/चिरमिरी

एंकर। जिला एमसीबी के अंतर्गत आने वाले मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ विनय जायसवाल के डॉक्टर होने की डिग्री पर ग्राम पंचायत जिल्दा के समाजसेवी विजेंद्र कुमार ने डॉक्टर विनय जायसवाल के डॉक्टर की डिग्री पर फर्जी तरीके से आरक्षण लेने का आरोप लगाते हुए खड़गवा थाने में एफ आई आर दर्ज करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है

Advertisment

विओ। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल के डॉक्टर की डिग्री प्राप्त करने के दौरान फर्जी तरीके से आरक्षण प्राप्त करने का बड़ा आरोप ग्राम पंचायत जिल्दा के समाजसेवी विजेंद्र कुमार ने थाना खड़गवा थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। समाजसेवी विजेंद्र कुमार का कहना है कि मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल अपने मेडिकल की पढ़ाई के दौरान बनिया जाति से कलार जाति में फर्जी तरीके से नाम लिखवा कर जाती प्रमाण पत्र बनवा कर डॉक्टर की डिग्री प्राप्त की है जिसका मेरे पास प्रमाणित दस्तावेज है ।

वीओ । इस पूरे मामले में विधायक डॉ विनय जायसवाल का कहना है कि जब मैं डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा था तो जाती का लाभ नही लिया सामान्य कोटे से अपनी पढ़ाई की। 2018 चुनाव के पहले भी जाती वाली बात को लेकर भाजपा वाले मुद्दा बनाये थे फिर पांच साल तक सो रहे थे फिर अभी जब चुनाव सामने है तो फिर से जाती का मुद्दा को उठाया। मेरी जाती क्या है सही है या गलत इसे न्यायालय तय करेगी या भी जाति आयोग जो होती है वो तय करेगी। भाजपा के पास और कोई मुद्दा नही है जिस कारण चुनाव के समय इसे मुद्दा बनाने के फिराक में है।

वीओ। वहीं इस मामले की शिकायत पर चिरमिरी सीएसपी का कहना है कि मामले की जांच का अधिकार क्षेत्र में नही है जिस कारण कलेक्टर साहब को भेज दिया है।

Advertisment

बाइट। विजेंद्र सिंह
समाजसेवी, ग्राम पंचायत जिला जिल्दा

बाइट । डॉ. विनय जायसवाल (विधायक मनेंद्रगढ़)

बाइट --- पी पी सिंह ( सीएसपी चिरमिरी)

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें