Advertisment

CG News: गृह मंत्री के काफिले में किशोर ने वाहन का कांच तोड़ा

दुर्ग। CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के काफिले में एक वाहन का कांच एक किशोर ने अपने हाथ में पहने धातु...

author-image
Bansal News
CG News: गृह मंत्री के काफिले में किशोर ने वाहन का कांच तोड़ा

दुर्ग। CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के काफिले में एक वाहन का कांच एक किशोर ने अपने हाथ में पहने धातु के कड़े से कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया।

Advertisment

पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम की है और पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। उसने बताया कि गृह मंत्री के अनुरोध पर पुलिस ने किशोर को समझाने के बाद छोड़ दिया।

किशोर के पिता झुलस गए थे

पुलिस के अनुसार किशोर ने कथित तौर पर गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया, क्योंकि शनिवार शाम को भिलाई शहर के रिसाली इलाके में मंत्री एक कार्यक्रम में शिरकत के लिए आ रहे थे और उनके स्वागत में की गई आतिशबाजी में किशोर के पिता मामूली रूप से झुलस गए थे।

समर्थकों ने किया था आयोजन

यह कार्यक्रम साहू के जन्मदिन के एक दिन पहले उनके समर्थकों ने आयोजित किया था। दुर्ग के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने कहा कि यह घटना तब हुई जब मंत्री एक मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे और उनके काफिले में शामिल वाहन मंदिर के बाहर खड़े थे।

Advertisment

पटाखे का टुकड़ा लग गया

उन्होंने बताया कि वहां मौजूद लोग आतिशबाजी कर रहे थे और उसी वक्त एक पटाखे का टुकड़ा किशोर के पिता को लग गया। सिन्हा के अनुसार किशोर वाहनों के पास खड़ा था और गुस्से में आकर उसने वाहन के पीछे वाले शीशे पर जोर से एक अपना हाथ मारा और हाथ में पहने कड़े से कांच टूट गया।

फरार होने की कोशिश की

उन्होंने बताया कि किशोर ने वहां से फरार होने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। सिन्हा के अनुसार कारण जानने पर राज्य के गृह मंत्री ने उसे समझाकर जाने देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोर और उसके पिता से बातचीत की। पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

यह भी पढ़ें- 

Artificial Intelligence: चुनावों पर एआई के प्रभाव को लेकर OpenAI के सीईओ ने जताई चिंता, जानिए पूरी खबर

Advertisment

Pakistan News: पाकिस्तान में हुआ बड़ा रेल हादसा, 10 बोगियां पटरी से उतरीं; 15 की मौत

Bhopal News: पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी के लिए किया गिरफ्तार, छोला थाना क्षेत्र में की थी वारदात

Hindi Current Affairs MCQs: 06 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Advertisment

iPhone 14 Discount Offer: Apple के इन प्रोडक्ट पर मिल रहा स्पेशल ऑफर, जानें कितना मिलेगा कैशबैक

CG News, broke the glass, vehicle, home minister convoy, Chhattisgarh, chhattisgarh breaking news today, Cg breaking news today, Cg breaking news in Hindi, Raipur samachar, Chhattisgarh samachar, छत्तीसगढ़ समाचार,

Chhattisgarh chhattisgarh samachar raipur samachar CG news छत्तीसगढ़ समाचार Chhattisgarh Breaking News Today vehicle Cg breaking news in Hindi Cg breaking news today broke the glass home minister convoy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें