दुर्ग। CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के काफिले में एक वाहन का कांच एक किशोर ने अपने हाथ में पहने धातु के कड़े से कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम की है और पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। उसने बताया कि गृह मंत्री के अनुरोध पर पुलिस ने किशोर को समझाने के बाद छोड़ दिया।
किशोर के पिता झुलस गए थे
पुलिस के अनुसार किशोर ने कथित तौर पर गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया, क्योंकि शनिवार शाम को भिलाई शहर के रिसाली इलाके में मंत्री एक कार्यक्रम में शिरकत के लिए आ रहे थे और उनके स्वागत में की गई आतिशबाजी में किशोर के पिता मामूली रूप से झुलस गए थे।
समर्थकों ने किया था आयोजन
यह कार्यक्रम साहू के जन्मदिन के एक दिन पहले उनके समर्थकों ने आयोजित किया था। दुर्ग के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने कहा कि यह घटना तब हुई जब मंत्री एक मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे और उनके काफिले में शामिल वाहन मंदिर के बाहर खड़े थे।
पटाखे का टुकड़ा लग गया
उन्होंने बताया कि वहां मौजूद लोग आतिशबाजी कर रहे थे और उसी वक्त एक पटाखे का टुकड़ा किशोर के पिता को लग गया। सिन्हा के अनुसार किशोर वाहनों के पास खड़ा था और गुस्से में आकर उसने वाहन के पीछे वाले शीशे पर जोर से एक अपना हाथ मारा और हाथ में पहने कड़े से कांच टूट गया।
फरार होने की कोशिश की
उन्होंने बताया कि किशोर ने वहां से फरार होने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। सिन्हा के अनुसार कारण जानने पर राज्य के गृह मंत्री ने उसे समझाकर जाने देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोर और उसके पिता से बातचीत की। पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है।
यह भी पढ़ें-
Pakistan News: पाकिस्तान में हुआ बड़ा रेल हादसा, 10 बोगियां पटरी से उतरीं; 15 की मौत
Bhopal News: पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी के लिए किया गिरफ्तार, छोला थाना क्षेत्र में की थी वारदात
iPhone 14 Discount Offer: Apple के इन प्रोडक्ट पर मिल रहा स्पेशल ऑफर, जानें कितना मिलेगा कैशबैक
CG News, broke the glass, vehicle, home minister convoy, Chhattisgarh, chhattisgarh breaking news today, Cg breaking news today, Cg breaking news in Hindi, Raipur samachar, Chhattisgarh samachar, छत्तीसगढ़ समाचार,