CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ से बड़ी खबर है। सीजेएम कृष्णकांत भारद्वाज ने अपने पद से इस्तीफा देकर बिलाईगढ़ से टिकट मांगी है। कांकेर के मुख्य न्यायाधीश ने इसके लिए 20 अगस्त को कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बिलाईगढ़ को आवेदन सौंप दिया है।
कांग्रेस नेताओं से मुलाकात
बताया जा रहा है कि सीजेएम ने 3 महीने पहले से ही चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से भी मुलाकात कर ली है, अब 6 सितंबर को कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट सामने आने वाली है।
कृष्णकांत भारद्वाज ने 3 महीने पहले से ही चुनाव की तैयारी के साथ-साथ जनसंपर्क महा अभियान में भी जुट गए थे। क्षेत्र से आने वाले लोगों का कहना है कि कृष्णकांत साल 2020 से ही इलाके में काफी एक्टिव है।
कौन है सीजेएम कृष्णकांत भारद्वाज?
सीजेएम कृष्णकांत भारद्वाज छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ के ही रहने वाले हैं। कृष्णकांत भारद्वाज को न्यायिक कार्य करते हुए लगभग 15 साल हो चुके हैं। हाल फिलहाल में कृष्णकांत भारद्वाज कांकेर जिला के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पद पर रहे हैं।
‘टिकट नहीं मिलने पर कोई अफसोस नहीं’
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बिलाईगढ़ को आवेदन देने के बाद कृष्णकांत भारद्वाज का कहना है कि टिकट नहीं मिलने पर कोई अफसोस नहीं होगा, क्योंकि मेरा उद्देश्य सिर्फ जनता की सेवा करना है। अभी तक सच को जिता कर मैंने अपना कर्तव्य निभाया है, अब आने वाले समय में जनता का सेवक बनना चाहता हूं।
ये भी पढ़ें:
Delhi MCD Employee: एमसीडी के अस्थायी कर्मचारी होगें नियमित, जानें सीएम केजरीवाल का बयान
Asia Cup India Squad: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, राहुल-बुमराह और श्रेयस की वापसी
Bansal News Vacancy: “बंसल न्यूज” में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल
MP Elections 2023: क्या है नरेला विधानसभा का मूड? वोटरों ने दी अपनी राय…