CG NEWS:बीजेपी कार्यकाल में कबाड़ और कोयला माफिया पैदा हुए हैं-कांग्रेस नेता

NEWS:बीजेपी कार्यकाल में कबाड़ और कोयला माफिया पैदा हुए हैं-कांग्रेस नेता..CG NEWS: Junk and coal mafia have been born during BJP tenure - Congress leader NEET

CG NEWS:बीजेपी कार्यकाल में कबाड़ और कोयला माफिया पैदा हुए हैं-कांग्रेस नेता

KORIYA:कोरिया जिला इन दिनों अवैध कामों को लेकर राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है। चिरमिरी में सट्टा, कोयला, कबाड़, गांजे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहे हैं...इसको लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है।कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल और बीजेपी नेता श्याम बिहारी जायसवाल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।और दोनों ने थाने में अवैध कारोबार पर कार्रवाई को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं।विधायक विनय जायसवाल का कहना है कि बीजेपी कार्यकाल में कबाड़ और कोयला माफिया पैदा हुए हैं।अवैध काम करने वाले बीजेपी नेताओं के साथ घूमते हैं..तो वहीं इस पर बीजेपी के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है।उन्होंने कहा कि बीजेपी पर आरोप लगाने से खुद का चेहरा साफ नहीं हो जाएगा..विधायक पहले अपने गिरेबान में झांके।वहीं इन दोनों के बीच चिरमिरी के पूर्व महापौर डोमरु रेड्डी कूद चुके हैं।उनका कहना है कि जब मैंने 3 साल पहले इसको लेकर गृहमंत्री को ज्ञापन दिया था।तब मुझे पार्टी के लोगों ने कहा था अपनी ही सरकार का विरोध कर रहे हो।और आज वो खुद ज्ञापन दे रहे हैं।तो ये सरकार के खिलाफ है कि नहीं।

ये भी पढ़ें- लिंक पर क्लिक करें

ऑनलाइन कोचिंग करें या फिर ऑफलाइन,जानिए कौन है बेहतर..

mp board result: 10वीं-12वीं के बाद क्या करें? कि कलेक्टर,एसपी और अन्य अधिकारी बनें आपके बच्चे..

MP Best Engineering College: एमपी के सबसे बढ़िया TOP इंजीनियरिंग कॉलेज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article