Advertisment

CG News: 300 करोड़ की जैतुसाव मठ के जमीनी विवाद में बड़ा फैसला, संभागायुक्त ने महंत आशीष तिवारी का नामातरण किया रद्द

CG News: रायपुर के जैतुसाव मठ की 300 करोड़ की जमीन का नामांतरण महंत आशीष तिवारी ने अपने नाम करा लिया था। संभागायुक्त ने इस नामांतरण को रद्द कर दिया है।

author-image
Vishalakshi Panthi
CG News

हाईलाइट्स: 

  • जैतुसाव मठ की 300 करोड़ रुपए की जमीन को लकर चल रहे विवाद में महंत का नामांतर रद्द कर दिया गया।
  • संदिग्ध वसीयत और गलत पहचान के आधार पर भूमि कब्जा करने की कोशिश।
  • महात्मा गांधी ने यहां सभा ली थी और छुआछूत-जातिगत भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई थी।
Advertisment

CG News: रायपुर स्थित श्री ठाकुर रामचंद्र स्वामी मंदिर, जैतुसाव मठ की 300 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन को लेकर चल रहे विवाद में प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। संभागायुक्त महादेव कावरे ने तथाकथित महंत राम आशीष दास उर्फ आशीष तिवारी की अपील खारिज कर दी है और उसके नाम पर संपत्ति का नामांतरण निरस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई संदिग्ध वसीयत और गलत पहचान के आधार पर की गई भूमि कब्जा करने की कोशिश के चलते की गई है।

क्या है पूरा मामला?

यह मंदिर एक पंजीकृत सार्वजनिक ट्रस्ट है, जिसकी स्थापना 1955 में हुई थी। मंदिर ट्रस्ट के नाम पर रायपुर के धरमपुरा इलाके में करीब 57 एकड़ जमीन है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 300 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोप है कि राम आशीष दास ने इस जमीन को अपनी निजी संपत्ति बताकर अपने नाम करवा लिया था। उसने दावा किया कि यह जमीन उसे उसके मामा रामभूषण दास की वसीयत के जरिए मिली है।

तहसीलदार की मिलीभगत से हुआ नामांतरण

यह नामांतरण कार्य तत्कालीन तहसीलदार अजय चंद्रवंशी की मदद से किया गया था, जिसे अब संभागायुक्त ने अवैध करार देते हुए खारिज कर दिया है। प्रशासन ने वसीयतनामा को भी संदिग्ध मानते हुए संपत्ति को ट्रस्ट की संपत्ति घोषित किया है।

Advertisment

फर्जी पहचान और संपत्ति बिक्री के आरोप

राम आशीष दास ने पहले खुद को आशीष तिवारी के नाम से पेश किया और बाद में महंत बनकर मंदिर की संपत्तियों का सौदा करने लगा। जांच में यह भी सामने आया है कि वह वास्तव में वालफोर्ट सिटी में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है, और उसी मंदिर की जमीन बेचकर एक आलीशान बंगला भी खरीदा गया है।

अन्य विवादों से भी जुड़ा है आरोपी

राम आशीष दास का नाम भारतमाला योजना के मुआवजा घोटाले में शामिल हरमीत सिंह खनूजा और विजय जैन जैसे आरोपियों से भी जोड़ा गया है। उसने मंदिर की जमीन के एवज में भारी रकम बतौर बयाना दो लोगों से ली थी, जिसमें एक शराब घोटाले का आरोपी भी है।

फर्जी दस्तावेजों की भी हुई पुष्टि

मंदिर ट्रस्ट के सचिव और ट्रस्टी का कहना है कि आरोपी ने कुछ लोगों की फर्जी पहचान और आधार कार्ड बनवाकर मंदिर की संपत्तियां बेचने की कोशिश की। इन नामों के जरिए पावती बनाकर पैसा वसूला गया।

Advertisment

न्यायिक पुष्टि और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला

संभागायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्ष 1972 और 1988 में ट्रस्ट से जुड़ी संपत्ति को लेकर पहले ही आदेश दिए जा चुके हैं कि यह जमीन ट्रस्ट की मानी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, वसीयत पर संपत्ति हस्तांतरित तभी मानी जाएगी जब उसका सिविल कोर्ट से सत्यापन हो।

ट्रस्ट की प्रतिक्रिया

मंदिर ट्रस्ट ने प्रशासन और राज्य सरकार का आभार जताया है और कहा है कि अन्य बेची गई जमीनों को भी वापस लेने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है।

महात्मा गांधी ने यहां ली थी सभा

आजादी से पहले महात्मा गांधी दो बार रायपुर आए और समाज में छुआछूत और जातिगत भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई। 1933 में जैतूसाव मठ की सभा में उन्होंने दलितों को मंदिर में प्रवेश दिलाया और एक कुएं से दलित बच्ची द्वारा निकाले गए पानी को सबके सामने पीकर सामाजिक समानता का संदेश दिया। 1920 में वे कंडेल नजर सत्याग्रह के समर्थन में भी रायपुर आए थे, जहां किसानों पर लगाए गए पानी टैक्स को अंग्रेजों ने उनके आगमन से पहले ही हटा लिया। आज भी इन स्थलों पर उनकी यादें जीवित हैं।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

CG News: कांग्रेस नेता पर धोखाधड़ी का आरोप, पटवारी के पति से 70 लाख वसूलने और जमीन हड़पने का मामला दर्ज

CG News

CG News: रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक कांग्रेस नेता पर खुद को ACB-EOW से जुड़ा बताकर एक पटवारी के पति से 70 लाख रुपये वसूलने और जमीन हड़पने का आरोप है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

raipur news CG news Jaitusav Math Shri Thakur Ramchandra Swami Mandir Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें