रायपुर। CG News: अनियमित कर्मचारियों ने एक बार फिर प्रदर्शन किया। इस दौरान 65 विभिन्न संगठनों का अनियमित कर्मचारी मोर्चा के लिए समर्थन मिला। अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर अनियमित कर्मचारी भारी संख्या एकजुट हुए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो अपने मौलिक अधिकार के तहत वह धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे।
अनियमित कर्मचारी मोर्चा की प्रमुख मांग नियमितीकरण और छंटनी पर रोक के साथ ही अंशकालिक कर्मचारियों को पूर्ण कालीन किए जाने की है। वहीं शासकीय सेवाओं में आउटसोर्सिंग व ठेका प्रथा को बंद करने की मांग के साथ उन्होंने प्रदर्शन किया।
अनियमित कर्मचारी मोर्चा के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने बताया कि आज कर्मचारियों ने धरनास्थल को ही जेल बनाकर प्रदर्शन किया है, भारी संख्या में कर्मचारी एकजुट हुए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो अपने मौलिक अधिकार के तहत वह धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे।
जगदलपुर: ओबीसी समाज की बैठक
इधर, जगदलपुर में ओबीसी समाज ने बीते दिन बैठक की। इस दौरान 27 अगस्त को होने वाले आंदेलन की तैयारी पर चर्चा की गई। दरअसल, ये आंदोलन ओबीसी कल्याण संघ और ओबीसी महासभा के बैनर तले होगा। मुद्दा है कि सरकार को पिछड़ा वर्ग समाज को उनका हक देना चाहिए।
इस बैठक के साथ ही लंबे समय से अपने हक की मांग सरकार से कर रहे ओबीसी समाज ने 27 अगस्त को रायपुर में बड़ी रैली की तैयारी शुरु कर दी है। समाज के पदाधिकारियों ने बैठक में आने वाली 27 अगस्त को संभावित आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है।
ओबीसी कल्याण संघ और ओबीसी महासभा के बैनर तले यह प्रदर्शन किया जाएगा। इनका कहना है कि राज्य में 54 प्रतिशत आबादी अन्य पिछड़ा वर्ग समाज की है। ऐसे में समाज को उसका हक सरकार को देना होगा।
यह भी पढ़ें-
CG News: अनियमित कर्मचारियों ने फिर किया प्रदर्शन, ओबीसी समाज ने की आंदेलन की तैयारी
UP Assembly: उप्र विधान परिषद में मणिपुर मुद्दे पर सपा सदस्यों का हंगामा, नहीं हो सका प्रश्नकाल
OnePlus 12 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन हुआ लीक, जानें पूरी डिटेल्स
CG News, Irregular employees demonstrated, OBC society, agitation