CG News: छत्तीसगढ़ में नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण से कुछ देर पहले नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद
शपथ ग्रहण से ठीक पहले नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में IED ब्लास्ट किया है।
जहां एक ओर इस IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया है, वहीं दूसरी ओर एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आमदई खदान में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट
पूरा मामला नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर का बताया जा रहा है जहां आमदई खदान में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया।
बताया जा रहा है कि घटना सुबह की है जहां जवान ऑपरेशन पर निकले थे और इसी बीच वे IED ब्लास्ट की चपेट में आ गए।
कमलेश साहू हुए शहीद
SP पुष्कर शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस विस्फोट में CAF 9वी बीएन बटालियन के कॉस्टेबल कमलेश साहू शहीद हो गए।
इसी के साथ आरक्षक विनय कुमार साहू घायल हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक शहीद जवान कमलेश साहू सीएएफ 9 वी बीएन बटालियन में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त थे, वहीं जवान विनय कुमार साहू जो घायल है, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें:
MP News: मोहन यादव के जरिए बीजेपी की मालवा-निमाड़ क्षेत्र को साधने की कोशिश
MP News: विधायक दल की मीटिंग में सिर्फ 15 मिनट में पूरी हुई नए सीएम की प्रक्रिया
मध्य प्रदेश में सत्ता की तस्वीर साफ, इन्हें मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
MP New CM : जानिए कैसे और क्यों दिग्गज नेताओं को पछाड़कर मप्र के मुख्यमंत्री बने मोहन यादव ?
New MP CM: मोहन यादव बने MP के नए मुख्यमंत्री, 13 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह